Air Pollution: बिगड़ने लगी राजस्थान की आबोहवा, एक भी शहर में शुद्ध हवा नहीं; सांस लेना हुआ मुश्किल

Rajasthan Air Pollution: जोधपुर। मानसून के जाते ही प्रदेश में फिर से आबोहवा बिगड़ने लगी है। पश्चिमी हवा बहने से धूल कण सहित अन्य प्रदूषक तत्व वातावरण में तैर रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में एक भी जिला ऐसा नहीं था, जहां शुद्ध वायु उपलब्ध हो।

प्रदेश के 33 में से 15 जिलों में एक्यूआइ 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के ऊपर निकल गया। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर पांच संभागीय मुख्यालय प्रदूषित रहे। बारां 169 एक्यूआइ के साथ सर्वाधिक प्रदूषित रहा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में डॉक्टर बनने की राह नहीं आसान, जानें क्यों?

18 शहरों में एक्यूआइ 50 से 100 के मध्य

प्रदेश के 33 में से 218 शहरों में एक्यूआई 50 से 100 के मध्य रहा जो संतोषजनक हवा की ओर से इंगित करता है। इसमें जैसलमेर, बाड़मेर, दौसा, डूंगरपुर, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, धौलपुर, अलवर, बांसवाडा चितौड़गढ़ झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर शामिल है। सबसे बेहतर हवा पर्वतीय जिले सिरोही में रही, जहां एक्यूआई 63 रहा।

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन 2024 : खरीदारी के लिए शुभ घड़ी का इंतजार है तो जान लें डेट, मुहूर्त

Leave a Comment