त्योहारों पर वाहनों का बाजार गुलजार, दिवाली के लिए अभी से बुकिंग

इस बार बिक्री का आंकड़ा क्र70 करोड़ के पार जाने का अनुमान

बारां. दुर्गोत्सव के नौ दिन में शहर का वाहन बाजार गुलजार रहा। दोपहिया से लेकर चार पहिया और अन्य वाहनों की जमकर खरीदी हुई। वाहन बाजार में आए बूम से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि धनतेरस और दिवाली में दुर्गोत्सव के मुकाबले कई गुना वाहनों की बिक्री होगी। लोगों ने अभी से वाहनों को बुक करना शुरू कर दिया है। अब धनतेरस व दीपावली के लिए वाहनों की बुङ्क्षकग चल रही है। इस स्थिति को देखते हुए शेरूम विक्रेताओं ने भी अतिरिक्त स्टॉक किया है। कार, ट्रैक्टर, ट्रॉली के अलावा टू-व्हीलरों की भी काफी मांग है। फसल अच्छी रहने से भी लोग वाहनों की खरीदारी कर रहे है। इससे वाहनों की खरीदारी का बूम बना हुआ है। जिले में अकेले टू-व्हीलर का कारोबार 70 करोड़ से अधिक का रहने का अनुमान है। वाहन विक्रेताओं के अनुसार त्योहार के चलते समूचे जिले में मांग होने से सभी बड़े कस्बों में शोरूम खुले हुए हैं। इस सीजन में करीब 10 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।

अड़ गए रावण और मेघनाद, नीचे गिराकर करना पड़ा दहन – Patrika | CMS https://t.co/udfok6qqf3

— mukeshGAUR (@mukeshgaur555) October 13, 2024

हर मॉडल और रंग

दोपहिया और चार पहिया वाहनों की एजेंसी के संचालकों ने कपनी में संपर्क करना शुरू कर दिया है। हरनावदाशाहजी के वाहन डीलर मोनू तिवारी ने बताया कि धनतेरस और दिवाली के लिए चार पहिया वाहनों के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक और दुपहिया वाहनों के प्रत्येक मॉडल को बुक किया जा रहा है। अलग-अलग रंग और फीचर्स का भी ध्यान रखा जा रहा है। एजेंसियों ने आउटलेट््स के जरिए वाहनों की बुकिंग शुरू की है।

सिंदूर खेला उत्सव में निखरे प्रकृति के रंग, महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया – Patrika | CMS https://t.co/n8B2kgjLQY

— mukeshGAUR (@mukeshgaur555) October 13, 2024

हर वर्ग की पसंद के बाइक, स्कूटर

शहर के प्रमुख टूव्हीलर विक्रेता कंवल खत्री का कहना है कि शोरूम पर अलग-अलग सेगमेंट की बाइक को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। पावर बाइक्स की भी डिमांड है। स्टूडेंट््स व महिलाओं को स्कूटर में खासी रुचि है। आकर्षक मॉडल के अलावा ब्लू टूथ, मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधा ने वाहनों को और खास बना दिया है। जिले में इस सीजन में करीब 60-70 करोड़ का टू-व्हीलर का कारोबार रहने की उम्मीद है।

ईवी ने भी बाजार में मचाया धमाल

इस दिवाली पर न केवल पेट्रोल और डीजल, सीएनजी, बल्कि इस बार ईवी की भी भारी डिमांड है। फिर चाहे वह स्कूटर, बाइक हो या फिर चार पहिया वाहन। ऑटोमोबाइल डीलरों के अनुसार इस बार बड़ी संख्या में लोग इनकी डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में हम पर भी दिवाली या धनतेरस के दिन डिलीवरी देने का खासा दबाव है।

… तब मुगलों ने किया था इस मंदिर को नष्ट करने का प्रयास – Patrika | CMS https://t.co/sUoPCDmqCR

— mukeshGAUR (@mukeshgaur555) October 12, 2024

ई-रिक्शा की बिक्री से उत्साह

इलेक्ट्रॉनिक टूव्हीलर के विक्रेता संजय खत्री का कहना है कि लोगों में अब इलेक्ट्रिक वाहनों क्रेज बढ़ता जा रहा है। ई-रिक्शा खरीदने को लेकर काफी उत्साह है। कम्पनी की ओर से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। कम्पनी ने दिवाली ऑफर के साथ रेटों में भी कमी की है। कई मॉडलों पर कंपनी की ओर से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

ऐसे मिलेगा अपनी च्वॉइस का नबर

दोपहिया और छोटे चार पहिया वाहन के लिए यदि वाहन मालिक च्वाइस नबर प्राप्त करना चाहता है, तो उसे ऑनलाइन के माध्यम से परिवहन विभाग की वेबसाइट में नंबर का जिक्र करना होता है। इसके लिए उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह ढाई हजार रुपए या इससे अधिक हो सकता है। वीआइपी नंबर प्राप्त करने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परिवहन विभाग की वेवसाइट पर बेट लगानी होती है। वीआईपी नबरों के लिए अधिक शुल्क चुकाना पड़ता है।

Leave a Comment