जयपुर। राजधानी में 15 से 17 अक्टूबर 2024 तक 3बी बिजनेस ग्रोथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 500 व्यापारियों, निवेशकों, इंपोर्टर्स और एक्सपोर्टर्स की भागीदारी होगी। इस सम्मेलन का आयोजन डॉ. ओपेश सिंह और मेघा नाथ द्वारा किया जा रहा है। विदेशी मेहमानों में कांगो, अंगोला, सिएरा लियोन, चाड, नामीबिया, रवांडा, टोगो और लेस्थो के व्यापारी शामिल होंगे। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा किया गया।
कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य “लोकल टू ग्लोबल” पर ध्यान केंद्रित करना है। जिससे भारतीय युवा निर्यात व्यापार में सक्रिय हो सकें। ओपेश कंसल्टेंसी के डॉ. ओपेश सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन इंटरनेशनल बाजारों में व्यापारियों की पहुँच को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ पैनल, कार्यशालाएं और नेटवर्किंग के अवसर होंगे। डॉ. अतुल गुप्ता जैविक उत्पादों के महत्व पर चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा।