रेलवे स्टेशन पर ‘पशुराज’, सावधानी हटी तो हादसा तय

रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रामदेवरा रेलवे स्टेशन को आवारा पशुओं के स्वच्छंद विचरण करने को लेकर कोई कवायद अब तक देखने को नहीं मिल रही है। यहां रेलवे स्टेशन पर आवारा पशुओं के स्वच्छंद विचरण करने से इन आवारा पशुओं के किसी भी समय उग्र होकर यात्रियों की भीड़ में घुसने से हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के अनुसार रामदेवरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 और उसके बाहर परिसर में आवारा पशुओं के स्वच्छंद विचरण से यात्री चोटिल हो सकते हैं। हकीकत यह भी जिम्मेदारों की तरफ से आवारा पशु को प्लेटफार्म एक और परिसर से बाहर निकाल कर यात्रियों को राहत देने की तरफ कोई कवायद देखने को नहीं मिल रही है। आवारा पशुओं के लगातार प्लेटफार्म एक और परिसर में घूमने से यात्री भी डरे रहते है। हकीकत यह भी खाद्य सामग्री देखकर आवारा पशु रेलवे यात्रियों की तरफ कई बार झपटते हैं। इस दौरान यात्रियों के गिरने की आशंका बनी रहती है। गौरतलब है कि रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की प्लेटफार्म एक और परिसर में भारी भीड़ रहती है।

Leave a Comment