जयपुर. विद्याधर नगर में पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 105 गोवंश को पकड़कर हिंगोनिया गोशाला भेजा। पुराने विद्याधर नगर के ब्लॉक में जब निगम दस्ता पहुंचा तो गोपालकों ने गायों को नदी की तरफ हांक दिया। निगम की टीम ने पीछा करते हुए गायों को बाहर निकालकर पकड़ा और ट्रक से हिंगोनिया गोशाला भेजा। कुछ कर्मचारी नदी में भी उतर गए। पशु प्रबंधन शाखा की उपायुक्त रजनी माधीवाल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी कार्मिकों के मोबाइल रखवा लिए थे। विद्याधर नगर के अलावा शास्त्री नगर और वैशाली नगर इलाके में भी कार्रवाई की गई।
सीमा विवाद भी नहीं
जहां निगम ने कार्रवाई की, वहां ग्रेटर निगम का सीमा क्षेत्र और नदी पार करते ही हैरिटेज निगम लग जाती है। इस बार एक टीम पहले ही नदी के पार खड़ी कर दी गई। जैसे ही ऊपर से गोवंश उतरकर नीचे आया। निगम की टीम ने गायों को पकड़ लिया।
मनमानी का भराव जेडीए चुप
यहां मिट्टी डालकर नदी के बहाव क्षेत्र को भरने का भी काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमाफिया सक्रिय है। हैरानी की बात यह है कि जेडीए सरकारी जमीन को बचाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा। कई बार स्थानीय लोग जेडीए में भी शिकायत कर चुके हैं।