पोकरण कस्बे में शनिवार को दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित खेल मैदान में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल, पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह राठौड़, अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई के आतिथ्य में आयोजित समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।
