Kota Dussehra Mela : एक लाख से अधिक लोग बने रावण दहन के साक्षी…देखिए तस्वीरें

131वें राष्ट्रीय मेला दशहरा-2024 के तहत शनिवार देर शाम दशहरा मैदान में करीब एक लाख लोग रावण दहन के आतिशी नजारों को देखने के लिए उत्साह से जमा हुए। पूरा दशहरा मैदान खचाखच भरा था। खड़े रहने की भी पर्याप्त जगह तलाशना मुश्किल था। दहन से पूर्व हर कोई पुतले के साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखा। इधर, भगवान लक्ष्मीनारायणजी की सवारी के साथ लाव लश्कर सहित पहुंचे पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह ने सीता माता के पाने और ज्वारे की पूजा की। फिर रावण की नाभि के कलश को तीर से भेदा। इसके बाद रावण के कुनबे का दहन शुरू हुआ।

कोटा के दशहरा मैदान में दहन से पूर्व रावण कुनबे के पुतले और जमा भीड़।

कोटा के दशहरा मैदान में रावण दहन देखने के लिए जमा शहरवासी।

कोटा के गढ़ पैलेस में सजे शाही दरीखाने में मौजूद विदेशी पर्यटक और लोक कलाकार।

कोटा के गढ़ पैलेस से निकली भगवान लक्ष्मीनारायणजी की सवारी में शामिल रावण की झांकी।

रावण दहन से पूर्व मिलते लोकसभा अध्यक्ष व पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह।

कोटा में शोभायात्रा के दौरान रावण के पुतले पर तीर चलाते हुए।

Leave a Comment