Donkey Fair: गठीला बदन देखकर हर कोई हो रहा इनका दिवाना, कीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

जयपुर. जयपुर के भावगढ बंध्या में लग रहे खलकाणी माता के गर्दभ मेले में 51 लाख का बादल, 15 लाख का चांद और सूरज जैसे घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनकी खूबसूरती ऐसी है कि आप भी देखकर दंग रह जाएंगे। इस बार खरीदारी के कारण मेला पूरी तरह गुलजार रहा। रानी और करीना भी मेले में किसी से कम नहीं है, देखते ही खरीदारों के दिल में समा गई। मेले में ज्यादा चर्चा बादल और चांद नामक घोड़े के हो रहे हैं। इन्हें देखकर घोड़ियों के कानों में बल पड़ रहे है, जो देखकर हिनहिनाते नहीं थकती। बगुले की माफिक झक सफेद वर्णी युवा अश्व बादल सभी की आखों का तारा बना हुआ है। मेले में जयपुर के अलावा सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, भींड, हाथरस, मथुरा, बरेली, सूरत से पशुपालक खरीदारी करने आए हुए है।

51 लाख का बादल

ऊंची कदकाठी कर रही आकर्षित

15 लाख का चांद घोड़ा

मेले में कई नस्लों के घोड़े- घोड़ी बिक्री के लिए आए हैं। जयपुर के सुमित जैन का सवा चार साल का नुकरा चार साल का बादल घोडा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 65 इंच ऊंची कदकाठी को गठीले बदन वाले सफेद झक घोड़े को देखकर हर किसी के पांव ठिठक जाते है। बादल के ट्रेनर शोकत अली बताते है कि बादल को नियंत्रित करने के लिए चाबुक या लगाम की जरूरत नहीं पड़ती वह आवाज से ही काबू में हो जाता है। इसकी कीमत करीब 51 लाख बताई जा रही है। वहीं नायला के चंदालाल मीणा मेले में 8 घोड़े-घोड़ी लेकर आए है। उनका 70 इंची हाइट का चांद नामक घोड़ा अपनी ऊंचाई के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। चांद के बेटे सूरज सूरज की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इसकी हाइट भी 65 इंच है।

3 लाख 30 हजार में बिकी रानी घोड़ी

मेले में आए छोटू लाल मीणा का कहना है कि मेले में जैसा पशु वैसी कीमत मिल रहीं है। उनकी रानी नामक घोड़ी 3 लाख 30 हजार में बिकी है। वहीं न्यालपुरा बांदीकुई से आए बनवारी लाल की करीना नामक घोड़ी 1 लाख 80 हजार में बिकी।

Leave a Comment