-जनसुनवाई में बुजुर्ग की बिजली संबंधी शिकायत को लेकर भड़के भजनलाल
भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जनसुनवाई में उस समय भड़क गए, जब एक बुजुर्ग बिजली संबंधी शिकायत लेकर आया। उन्होंने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) रामहेत मीणा को बुलाया और जमकर लताड़ा। सीएम ने कहा कि इन्हीं की बदौलत आपको रोटी मिल रही है। इनकी छोटी-मोटी समस्या का आप समाधान क्यों नहीं कर रहे? मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यक्ति 100 रुपए खर्च करके यहां आया है। लाइन में धक्के खा रहा है। बिजली से संबंधित जो भी समस्या है, उसके जिम्मेदार आप हैं। क्या आपको दर्द नहीं होता कि बुजुर्ग आदमी है। जनता के लिए थोड़ी संवेदना रखिए। आपको किसके लिए लगाया है।
एसई रामहेत मीणा ने बताया कि पास के गांव में बिजली लाइन खींची जा रही है। यह छह किमी की लाइन है। साढ़े पांच किमी की लाइन का काम पूरा हो चुका है। जहां लाइन जोड़ी जाएगी वहां शिकायतकर्ता प्रहलाद मीणा का खेत आ रहा है। प्रहलाद उस काम को रुकवाने के लिए सीएम से मिला था। उसने सीएम को बताया कि बिजली विभाग मेरे खेत से बिजली की लाइन निकाल रहा है। इस पर सीएम ने प्रहलाद की शिकायत लेकर एसई रामहेत को फटकार लगाई थी। जनसुनवाई से पहले मुख्यमंत्री ने केवलादेव घना राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का करीब डेढ़ घंटे तक भ्रमण किया।
बुलाने पड़े बिजली-पशुपालन के अधिकारी
जनसुनवाई के दौरान सीएम लोगों के शिकायती पत्र ले रहे थे। एक महिला बिजली संबंधी समस्या लेकर आई। सीएम ने उन्हें सुना तो पीछे मुडकऱ अधिकारी के बारे में पूछा, लेकिन वह मौके पर नहीं थे। बाद में अन्य अधिकारियों ने फोन कर उन्हें बुलाया। इस पर सीएम ने उन्हें फटकारा और कहा कि इनकी छोटी-मोटी समस्यायों का समाधान भी आप नहीं कर सकते? इस दौरान एक अन्य महिला ने मेला में दुकान लगाने संबंधी समस्या रखी तो सीएम ने पूछा उसे कौन देख रहा है। इस पर संयुक्त निदेशक पशुपालन को आवाज लगाई, लेकिन वह मौके पर नहीं थे। इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें फोन कर बुलाया।
एसआई भर्ती पर जल्द फैसला लेंगे : सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर कहा कि सरकार ने समीक्षा के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले सर्किट हाउस में आए कुछ युवाओं ने एसआई भर्ती निरस्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि दो जिलों से एक कैंडिडेट सिलेक्ट हो रहा है और अकेले सांचौर जिले की एक तहसील से दो-दो कैंडिडेट सिलेक्ट हो रहे हैं।