कचहरी रोड पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर चस्पा किए स्टे आदेश

– कचहरी रोड का काम दीपावली तक होना संभव नहीं, नाला निर्माण भी धीमा

– व्यापारी परेशान, काम धंधा चौपट

अजमेर. कचहरी रोड पर पिछले करीब छह माह से सड़क व नाली निर्माण का दंश झेल रहे व्यापारी मात्र तीन-चार घंटे ही दुकान खोल पा रहे हैं। दुकानदानों ने अदालती स्टे के आदेश दुकानों के बाहर चस्पा किए हैं। । दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीस-चालीस सालों से काबिज हैं। इसलिए उनकी संपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। इसके चलते दीपावली तक कचहरी रोड का काम पूरा होना मुश्किल है।दुकानों के बाहर चस्पानगी

कृष्ण गोपाल अग्रवाल, कालीचरण खंडेलवाल, राजकुमार लुहारिया, प्रभुदास, प्रकाशचंद ने दुकानों पर मिले ‘स्टे’ की प्रति दुकानों पर चिपका रखी है। आदेश में उन्हें यथास्थिति मिलना बताया गया है। इसी प्रकार राकेश भार्गव, कैप्टन एमसी भार्गव ने भी उनकी संपत्ति पर 3 अक्टूबर 1981 से स्टे प्रभावी बताया है। प्रकाश चंद मिलक ने भी स्टे की बात कही है।

विद्युत डीपी नहीं हटाईनाली निर्माण कार्य में अड़चन बनी विद्युत केबल व डीपी आदि नहीं हटाी गई है। इससे नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा। इसके साथ कई दुकानों के निर्माण नाले पर बने हैं। दुकानों के आगे बने चबूतरों के नीचे नाले के ब्लॉक डाले जाने हैं। मनमर्जी से ब्लॉक डाले जा रहे हैं। पहले के पानी को भी खाली नहीं किया गया है। जिससे समतल नहीं हो पा रहे। सड़क निर्माण के बाद कई ब्लॉक ऊंचे नजर आ रहे हैं।

दुकानदारों का कहना है कि नाली डाले जाने के बाद सड़क के अनुपात में समतलीकरण होना चाहिए अन्यथा सीवरेज की तरह नाली के ब्लॉक भी ऊंचे रहेंगे। जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाएगी।इनका कहना है. .

इस कार्य को कौन देख रहा है, क्या योजना है कोई अता-पता नहीं है। ठेकदार नाले के लिए ब्लॉक डाले जा रहा है। इसका जॉइंट व सड़क से क्या लेवल है इसका कोई सुपरविजन नहीं है। मार्केट से ग्राहकी टूटती जा रही है।

नरेन्द्र सिंह छाबड़ादुकानों के आगे शाम तक धूल-मिट्टी उड़्ती रहती है। दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। बैठना दुभर हो गया है। दीपावली पूर्व काम पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है।

शक्ति सिंह

Leave a Comment