अब तक पकड़ से दूर पैंथर, अब तक नहीं मिली सफलता

गोगुंदा(उदयपुर) गोगुंदा रेंज में सात जनों को शिकार बना चुका आदमखोर पैंथर को ट्रेस करने के लिए वन विभाग सभी तरह के जाल बिछा चुका है, लेकिन आदमखोर पैंथर टीम के साथ-साथ आमजन के लिए भी रहस्य बना हुआ है। वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए जंगल में बड़े पैमाने पर फील्ड ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद भी शनिवार तक उसकी कोई गतिविधि नजर नहीं आई। शुक्रवार को वन विभाग ने रणथंभौर से चार ट्रैकर बुलाए, जिन्होंने बारीकी से जंगल में पैंथर के मूवमेंट के स्थान पर पग मार्क तलाश किए, जिससे कोई लीड मिल सके, लेकिन विफल रहे। वर्तमान में जंगल में पैंथर को पकड़ने के लिए 13 टीम के 100 कार्मिक, 82 ट्रैप फोटो कैमरा, लाइव लोकेशन के लिए 4 सीसी टीवी कैमरे से जंगल के हर क्षेत्र पर निगाह रखी जा रही है। लेकिन पैंथर किसी भी जाल में नहीं फंस रहा है।

इनका कहना है…

कुल सात प्रकरण में विभाग की ओर से मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है। चार प्रकरण में तो खाते में राशि जमा हो गई है। तीन प्रकरण में राशि ट्रेजरी से अटकी हो सकती हैं, वो भी एक दो-दिन में परिजनों के खाते में जमा हो जाएगी।

-सुनील छीद्री, मुख्य वन संरक्षक, उदयपुर

Leave a Comment