Good News : दिवाली से पहले मिलेगा बीसलपुर का पानी, जल कनेक्शन के लिए विशेष शिविरों से मिलेगी राहत

जयपुर. सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, मानसरोवर और प्रताप नगर में जल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। जलदाय विभाग ने अगले सप्ताह सोमवार, बुधवार और शनिवार को सहायक अभियंता कार्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि लंबित आवेदनों की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके और जल कनेक्शन जारी किए जा सकें। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि दिवाली से पहले लोगों को बीसलपुर का पानी मिल सकेगा।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर, शुभांशु दीक्षित ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में प्रताप नगर, पृथ्वीराज नगर और मानसरोवर के लगभग 500 आवेदनों का निपटारा अभी बाकी है। विशेष शिविरों में अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाएगा, जिससे ऑनलाइन मिले आवेदनों की पेडेंसी खत्म कर अगले 15 दिन में जल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। शिविर समाप्त होने के बाद सहायक अभियंता से जारी किए गए कनेक्शनों की सूची भी मांगी जाएगी।

सांगानेर के बाद, अन्य डिवीजनों में भी जल कनेक्शन की पेडेंसी के आधार पर डिवीजनवार विशेष शिविरों का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इससे उम्मीद है कि जल कनेक्शन की समस्या जल्द हल हो जाएगी और नागरिकों को आवश्यक जल सुविधा समय पर मिल सकेगी।

Leave a Comment