CM भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा, बस में बैठकर लिया शहर का जायजा; कैलादेवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना

Rajasthan Politics: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी मंदिर में दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहां सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। बता दें मुख्यमंत्री अगले दो दिन तक भरतपुर दौरे पर रहेंगे।

दरअसल, मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रदेशवासी खुशहाल रहें और राजस्थान देश का नंबर वन विकसित राज्य बने, इसी की कामना के लिए मां के दरबार में आया हूं। बताया जा रहा है कि सीएम भजन लाल शर्मा शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। जिसके बाद वह रात में सर्किट हाउस में रूकेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची…’, अर्जुन राम मेघवाल ने भूपेन्द्र हुड्डा पर लगाए ये आरोप; बताया क्यों मिली जीत?

RBM अस्पताल का किया निरीक्षण

बता दें, भरतपुर के अपने दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल ने RBM अस्पताल की नई बिल्डिंग के निर्माण और अस्पताल में जारी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल के विकास कार्यों का मैप भी देखा। RBM अस्पताल से वह लोहागढ़ किले के अंदर किशोरी महल के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

“विकास के नए अध्याय लिख रहा भरतपुर”

आज भरतपुर प्रवास के दौरान वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल जी की प्रतिमा एवं ऐतिहासिक किशोरी महल तथा लोहागढ़ दुर्ग के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को विरासत संरक्षण, पर्यटन विकास, आधारभूत संरचना सुधार,… pic.twitter.com/wfmskDBDEC

— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 11, 2024

कृषि उपज मंडी के लोगों से की बातचीत

इसके अलावा सीएम भजन लाल शर्मा भरपुर की कृषि उपज मंडी भी पहुंचे, जहां उन्होंने मंडी पदाधिकारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम ने बस में बैठकर कुम्हेर गेट से हीरादास चौराहे तक प्रस्तावित फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया।

इससे पहले आज मुख्यमंत्री के हैलीपेड पहुंचने पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. ऋतु बनावत, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर अमित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें : ‘हरियाणा के नतीजों का असर राजस्थान पर नहीं पड़ेगा’ अशोक गहलोत ने किया दावा; बोले- हम उपचुनाव जीतेंगे, क्योंकि…

Leave a Comment