बेपटरी हो रही पेयजल व्यवस्था : 20 मिनट दे रहे पानी, कनेक्शन काटने की कर रहे तैयारी
big issue : बारां. शहर में पिछले कुछ दिनों से आए दिन पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कभी इस क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति की जाती है तो कभी उस क्षेत्र में थोड़ी देर जलापूर्ति कर लोगों को बहलाया जा रहा है, लेकिन अब आए दिन की समस्या से परेशान होकर प्रभावित क्षेत्र के लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है। विभाग की ओर से मजरावता दह से करीब 60 लाख लीटर पानी का उत्पादन किया जाता है, लेकिन यहां की तीनों मोटरें बुधवार रात से बंद हैं। इससे 60 लाख लीटर पानी का उत्पादन कम हो रहा है। इस स्थिति में टंकियां पूरी नहीं भर रही है। किसी को पूरा और किसी टंकी को अधूरा भरकर आपूर्ति करने की नीति बनाकर काम चलाया जा रहा है। इससे एक दिन इस क्षेत्र में तो दूसरे दिन दूसरे क्षेत्र में थोड़ी देर पानी दिया जा रहा है। हाल यह है कि पेयजल आपूर्ति और वितरणतंत्र की सांसे उखड़ रही है और कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहे है।
परेशान होने के बाद मजबूरी में लोग अधिकारियों के कार्यालयों पर जा पहुंचते है तब जाकर नींद टूटती है। फिर झटपट व्यवस्था में सुधार हो जाता है। कुछ दिनों पहले लंका कॉलोनी क्षेत्र के युवाओं ने पुरानी सिविल लाइन स्थित एईएन कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया तो वहां की सुनवाई की गई। अब तीन दिन पहले नगरपालिका व पंजाबी कॉलोनी के लोगों ने 24 घंटे में मात्र 20 मिनट जलापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तो एक दिन में ही स्थिति सुधर गई। इसी तरह मांगरोल बायपास क्षेत्र की अर्जुनविहार कॉलोनी, सब्जीमंडी, पुरानी नाकोड़ा, अटरू रोड, कुंजविहार, शिवाजी नगर और लंका कॉलोनी की टंकी से जुड़े कई क्षेत्रों में कई दिनों से समस्या बनी हुई है।
कम पानी मिलने से गहरा रहा लोगों में रोष
मांगरोल बायपास रोड की अर्जुन विहार कॉलोनी निवासी जगमोहन नागर, रामकरण गौड, बद्रीलाल सुमन व नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड 59 अर्जुन विहार कॉलोनी में करीब दो माह पहले अमृत जल योजना के तहत नल कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन आधे घंटे से ज्यादा जलापूर्ति नहीं की जा रही है। लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। पूर्व में इस कॉलोनी में मेलखेड़ी के तिराहे पर लगे नलकूप से सीधी जलापूर्ति होती थी, लेकिन सड$क व नाली निर्माण के दौरान पाइप लाइन रोड में दबकर टूट गई। इससे और दिक्कत हो गई। बुधवार को तो विभाग की ओर से जलापूर्ति नहीं की गई। इससे लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है।
अब ठीक कराए लाइनों के रिसाव
पिछले कुछ दिनों से शाहाबाद रोड पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लंका कॉलोनी और पुरानी नाकोड़ा कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह नारेड़ा रोड पर भी पाइप लाइन में रिसाव हो रहा है। इससे अटरू रोड क्षेत्र में समस्या आ रही है। जेईएन शिवम कुमार साहू का कहना है कि शाहाबाद रोड व नारेडा रोड पर रिसाव होने से लंका कॉलोनी, पुरानी नाकोड़ा व अटरू रोड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर समस्या हो रही थी। इससे गुरुवार को दोनों रिसाव को दुरूस्त कराया गया है।
मजरावता इंटैकवैल पर कुछ माह पहले ही नया पम्प व पैनल सिस्टम लगाया गया है। फिलहाल पम्प के वायब्रेट होने की अधिक समस्या आने से बंद है। जल्दी ही उसे ठीक कर दिया जाएगा। सीवरेज, गैस की लाइन के लिए खुदाई करने से भी पेयजल पाइप लाइने क्षतिग्रस्त हो रही है।
आलोक गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग