राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पुराना राजगढ़ में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में भेजा। हैडकांस्टेबल हीरालाल ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान अमित जांगिड़ पुत्र रामबाबू जांगिड़ के रूप में हुई है, जिसका विवाह फरवरी 2024 में हुआ था।
परिजनों के अनुसार, कल अमित की पत्नी गांव आई थी, और दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी मायके लौट गई। इस घटना के बाद अमित ने मानसिक अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी और उसके मित्र को बताया है।
पुलिस ने सुसाइड नोट को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विवाह के बाद से ही अमित मानसिक तनाव में था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड की सहायता से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।