स्वर्णनगरी के सोनार दुर्ग से सटे ऐतिहासिक गोपा चौक में स्मार्ट टॉयलेट स्थापित करने के लिए नगरपरिषद की तरफ से काम शुरू करवा दिया गया है। दुर्ग की प्राचीर से सटे चुग्गाघर और दूसरी ओर गोपा चौक सब्जी मंडी से ठीक पहले दुर्ग की प्राचीर पर बने मूत्रालयों को परिषद ने शुक्रवार को तुड़वा दिया और उनके स्थान पर जगह को समतल बनाकर व स्मार्ट टॉयलेट रखने के लिए प्लेटफार्म बनाने का काम शुरू कर दिया है। आगामी कुछ दिनों में सीवरेज, पानी व बिजली के कनेक्शन लेने के बाद यहां स्मार्ट टॉयलेट शुरू करवा दिए जाएंगे। इन दो टॉयलेट पर करीब 32 लाख रुपए की लागत आएगी यानी एक टॉयलेट की कीमत 16 लाख रुपए है। जैसलमेरी पत्थर की स्वर्णिम आभा को देखते हुए यहां पीले रंग के टॉयलेट लगवाए जाएंगे।
यह होगी विशेषता
इन मॉडर्न टॉयलेट की विशेषता यह होगी कि यह पूरी तरह से सेंसर से संचालित होगा और उपयोगकर्ता को इसका गेट खोलने के लिए 1 से 20 रुपए तक का कोई भी सिक्का डालना होगा।
इसका उपयोग करने के बाद अगली बार दरवाजा खुलने से पहले यह ऑटो फ्लश हो जाएगा और उपयोगकर्ता के लिए पूरी तरह से साफ-सुथरा यूरिनल उपलब्ध होगा।
इन स्मार्ट टॉयलेट्स में सेनेटरी नेपकिन मशीन व हैंडवॉश सिस्टम भी होगा। टॉयलेट में लाल व हरी लाइट होगी। जो खाली होने पर हरी व अन्दर किसी के होने पर लाल लाइट से दर्शाएगा। इसके साथ ही टंकी में पानी के लेवल का भी पता चल सकेगा।
टॉयलेट लगाने वाली कम्पनी आगामी 5 वर्ष तक इसका रखरखाव का जिम्मा भी उठाएगी। जिससे किसी तरह की तकनीकी खामी या मरम्मत का काम शामिल होगा।
गोपा चौक में दोनों जगह स्थापित मूत्रालय केवल पुरुषों के ही काम आ रहे थे जबकि मॉर्डन टॉयलेट से महिलाओं को बड़ी राहत मिल सकेगी।
अब तक पर्यटकों सहित स्थानीय महिलाओं को लघुशंका निवारण के लिए बहुत परेशान होते देखा जाता रहा है।
सौन्दर्यकरण को मिलेगा बढ़ावा
ऐतिहासिक दुर्ग से सटे गोपा चौक में मॉर्डन टॉयलेट्स की स्थापना से सौन्दर्यकरण और स्वच्छता को बढ़ावा मिल सकेगा। गत वर्षों से यहां दो जगहों पर मूत्रालय होने से दिनभर बदबू भरा वातावरण बना रहता था और वहां आसपास से गुजरने वाले स्थानीय बाशिंदों विशेषकर महिलाओं और देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए बहुत भद्दी तस्वीर पेश करता था। इन दोनों स्थानों के आसपास हमेशा ही बहुत भीड़ रहती है। जैसलमेर घूमने आने वाला प्राय: प्रत्येक पर्यटक सोनार दुर्ग देखने अवश्य जाता है और वे इस तरह खुले में मूत्रालयों को देखकर बहुत निराश होते थे। उम्मीद की जा रही है कि मॉर्डन टॉयलेट्स से इन सभी का निराकरण हो सकेगा।
सौन्दर्यीकरण की कवायद
जैसलमेर जैसे सुंदर और ऐतिहासिक शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रयास निरंतर जारी है। नगरपरिषद पूरी तरह से इस खूबसूरत शहर के लिए समर्पित है।
हरिवल्लभ कल्ला, सभापति, नगरपरिषद जैसलमेर
शुरू कर दिया कार्य
शहर के प्रमुख गोपा चौक में दो जगहों पर मॉर्डन टॉयलेट्स स्थापित करने के लिए काम शुरू हो गया है। ये टॉयलेट्स भी आ गए हैं। जरूरी व्यवस्थाएं करवाकर इन्हें शुरू करवा दिया जाएगा।
लजपालसिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर