Bill Gates ने रतन टाटा के लिए बोल दी इतनी बड़ी बात, LinkedIn पर लिखा पोस्ट

Bill Gates Remembers Ratan Tata : बुधवार की रात जैसे ही रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन की खबर आयी , देश और दुनिया में उनके चाहने वालो में शोक की लेहर दौर गयी। रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन की खबर के बाद दुनिया भर से एक के बाद एक प्रतिक्रिया सामने आ रही है। Microsoft के पूर्व सीईओ Bill Gates ने भी रतन टाटा के साथ अपने अनुभवों को लिंक्डइन पर साझा किया ।

LinkedIn पोस्ट में बिल गेट्स ये लिखा Bill Gates Remembers Ratan Tata

बिल गेट्स ने LinkedIn पर एक पोस्ट में लिखा की रतन टाटा (Ratan Tata) एक दूरदर्शी लीडर थे , उनकी क्षति दुनिया भर में महसूस की जाएगी।

बिल गेट्स (Bill Gate) ने कहा की मुझे कई मौकों पर रतन टाटा (Ratan Tata) से मिलने का सौभाग्य मिला और मैं हमेशा उनके उद्देश्य और मानवता की सेवा की मजबूत भावना से प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा की रतन टाटा ने भारत और दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है । रतन टाटा के साथ मिलकर बिल गेट्स ने लोगो को स्वस्थ, अधिक समृद्ध जीवन जीने में मदद करने के लिए कई बार साथ में काम किया है ।

पोस्ट को नेटिज़न्स से काफ़ी प्यार मिला

इस पोस्ट को नेटिज़न्स से काफ़ी प्यार मिला। एक यूजर ने लिखा, कॉर्पोरेट जगत के दो दिग्गजों को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को एक नए आयाम पर ले जाने के लिए एक साथ आते देखना उत्साहजनक है। संसाधनों और क्षमता वाले लोगों के लिए समाज को वापस देने और बेहतर और टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने का प्रयास करना उचित है।

यह भी पढ़ें : Satoshi Nakamoto का रहस्य, क्या HBO करेगा क्रिप्टो के असली निर्माता का खुलासा?

पशु कल्याण की दिशा में प्रयास

रतन टाटा (Ratan Tata) ने सिर्फ बिजनेस की दुनिया में ही नाम कमाया, बल्कि वे पशु प्रेमी भी थे। रतन टाटा को जानवरों, खासकर कुत्तों से बहुत लगाव था। प्यारे दोस्तों के प्रति उनका लगाव जानवरों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उनके दृष्टिकोण में झलकता है। हाल ही में, टाटा ट्रस्ट ने अपना ‘पेट प्रोजेक्ट’ पूरा किया है जिसके तहत आवारा कुत्तों के कल्याण के लिए एक समर्पित चिकित्सा सुविधा है।

अस्पताल पालतू जानवरों के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान करता है। पशु प्रेमी रतन टाटा (Ratan Tata) अक्सर घायल आवारा कुत्तों की सहायता करते थे और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें एडॉप्ट करने की लिए लोगो से अपील भी करते थे। रतन टाटा ने स्ट्रीट डॉग के लिए काफी काम भी किया जिनसे स्ट्रीट डॉग अच्छे से रह सके।

Leave a Comment