ACB Trap : कांस्टेबल ने 15 हजार रिश्वत ली, एसीबी के डर से नंगे पांव भागा

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में परिवादी से रिश्वत लेने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन झंवर के कांस्टेबल ने एक अन्य कांस्टेबल के लिए थाने के सामने चाय की थड़ी पर परिवादी से 15 हजार रुपए लिए, लेकिन एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर वह नंगे पांव ही भाग गया। कुछ ही देर में दूसरा कांस्टेबल भी थाने से चंपत हो गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

एसीबी सूत्रों के अनुसार जोधपुर निवासी यासीन के खिलाफ झंवर थाने में एक परिवाद दर्ज हो रखा है, जिसकी जांच कांस्टेबल श्याम बिश्नोई के पास है। परिवाद की जांच में कोई कार्रवाई न करने और परिवाद फाड़कर फेंकने के बदले कांस्टेबल श्याम ने 30 हजार रुपए मांगे थे। इस संबंध में यासीन ने एसीबी में शिकायत की। ब्यूरो ने गत 8 अक्टूबर को गोपनीय सत्यापन करवाया तो कांस्टेबल श्याम के रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। उसने परिवादी को गुरुवार को रिश्वत देने के लिए बुलाया।

यासीन पुलिस स्टेशन पहुंच गया, जहां कांस्टेबल श्याम ने उसे थाने के सामने गली में चाय की थड़ी पर भेजा, जहां उसने साथी कांस्टेबल रामचन्द्र को रिश्वत लेने भेज दिया। परिवादी को रिश्वत राशि देते ही एसीबी को गोपनीय इशारा करना था। थड़ी पर उसने कांस्टेबल रामचन्द्र को 15 हजार रुपए दिए। जिसने जेब में डाले और पानी पीने के लिए हाथ बढ़ाने लगा। परिवादी काे संदेह हो गया कि पानी में हाथ भीगते ही रंग निकल जाएगा। इससे वह घबरा गया और थड़ी से उठकर भागने लगा। आस-पास एसीबी की हलचल देख कांस्टेबल भी थड़ी से उठा और चप्पल वहीं छोड़ नंगे पांव भाग गया। एसीबी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह आस-पास बबूल की झाडि़यों से होकर गायब हो गया।इस बीच, परिवाद की जांच करने वाला कांस्टेबल श्याम बिश्नोई को कार्रवाई का पता लग गया। एसीबी उसे पकड़ पाती उससे पहले वह भी थाने से भाग गया। एसीबी ने दोनों कांस्टेबल की तलाश के प्रयास किए, लेकिन इनका पता नहीं लग पाया।

इस बीच, परिवाद की जांच करने वाला कांस्टेबल श्याम बिश्नोई को कार्रवाई का पता लग गया। एसीबी उसे पकड़ पाती उससे पहले वह भी थाने से भाग गया। एसीबी ने दोनों कांस्टेबल की तलाश के प्रयास किए, लेकिन इनका पता नहीं लग पाया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्तीसिंहराठौड़ ने बताया कि कांस्टेबलों की तलाश चल रही है। मांग का सत्यापन होने के आधार पर एफआइआर दर्ज की जा रही है।

निलम्बित हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

लूनी थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले में पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने और साथी कांस्टेबल मुन्नाराम को दिलाने के बाद फरार होने वाले हेड कांस्टेबल शम्भुसिंह को एसीबी ने गिरफ्तार किया। एसीबी की निरीक्षक अनू चौधरी ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। गत 22 सितम्बर को साथी कांस्टेबल मुन्नाराम के रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद से वह फरार हो गया था। उसे पहले ही निलम्बित किया जा चुका है।

Leave a Comment