स्वर्णनगरी में 37.5 डिग्री तापतान, सैलानियों ने सिर व चेहरे को ढककर की सैर

स्वर्णनगरी जैसलमेर में मौसम पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश को छोडकऱ कमोबेश एक समान बना हुआ है। गुरुवार को दोपहर में तेज चिलचिलाती धूप ने हर किसी को परेशान किया। विशेषकर जैसलमेर भ्रमण पर आए सैलानी दर्शनीय स्थलों की सैर करने के दौरान चेहरे व सिर को धूप से बचाने का जतन करते नजर आए। सूर्यास्त के बाद शाम और रात को गर्मी से राहत मिली। हालांकि हवा ज्यादा नहीं चलने से मच्छरों व कीटों के कारण लोग परेशान होते रहे। मौसम विभाग ने गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम 23.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया है, जो गत बुधवार को क्रमश: 37.1 और 23.4 डिग्री रहा था।

Leave a Comment