संवेदक को फिक्र न अधिकारी गंभीर, ढाई वर्ष से रेंग रहा सड़क निर्माण कार्य

हिण्डौनसिटी. शहर में रेलवे ओवर ब्रिज से करौली रोड पर मोक्षधाम मोड़ तक बन रही सीमेंट सड़क निर्माण ढाई वर्ष से अधिक समय में भी पूरा नहीं हुआ है। अनियमित और कार्य की कछुआ चाल के कारण निर्धारित दोगुना समयावधि बीतने बाद भी सडक़ का आधा ही निर्माण हुआ है। ऐसे नजदीक आए त्योहारी सीजन में आधी-अधूरी सड़क से वाहनों के सुगम आवागमन में परेशानी आएगी। इसकी न तो सडक़ निर्माण संवेदक को फिक्र है और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी गंभीर हैं। कार्य की ऐसी ही गति रही तो दूसरी लेन की सड़क बनने में कई महीने लगेंगे।

दरअसल शहर के बीच से निकल रहे महुआ-करौली मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के मुहाने से लेकर मोक्षधाम मोड़ तक सडक़ के पुनर्निर्माण के लिए वर्ष 2022 में राज्य सरकार ने 19 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर 21 जुलाई 2022 को 14.91 करोड़ रुपए लागत से जयपुर की बालाजी रोड्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को सीसी सड़क निर्माण के कार्यादेश दिए थे। जिसमेें 14 मीटर चौड़ी सीसी सड़क के बीच में 1 मीटर का डिवाइडर, दोनों तरफ 1.25 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स की पटरियां, डिवाइडरों का सौंदर्यीकरण के कार्य प्रस्तावित किए गए।

प्रारंभ से ही निर्माण कार्य की धीमी चाल से सड़क निर्माण की समयानुसार अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी। दो वर्ष दो माह की अवधि में सड़क निर्माण कार्य एक दर्जन से अधिक बार बंद हो चुका है। एक से तीन माह तक काम बंद रहने से एक से दूसरे छोर तक एक लेन की सडक़ का काम पूरा नहीं हो सका है। इसमें भी अनेक स्थानों पर बीच-बीच में सडक़ निर्माण अधूरा छू गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी सामना करना पड़ रहा है। वहीं सडक़ के अधूरे खंडों पर वाहनों के हिचकौलों से पलटने की आशंका बनी रहती है।

शहर में छोड़ा अधूरा, बाहर बना रहे सड़क

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं के प्रयास से करीब तीन माह बाद संवेदक ने सघन क्षेत्र को छोड़ कर दूर करौली रोड पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया है। फिलहाल अभय विद्या मंदिर से मोक्षधाम मोड़ तक एक लेन की सड़क बनाई जा रही है। जबकि गोशाला, रोडवेज डिपो के सामने व चौपड़ सर्किल पर सड़क अधूरी छूटी हुई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सड़क का 3 किलोमीटर 200 मीटर से कार्य का 200 मीटर विस्तारीकरण हो गया है। ऐसे संवेदक द्वारा पहले बाहरी क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

दीपावली नजदीक, कैसे हटेंगे पोल

सड़क निर्माण सीमा में लगे विद्युत पोल, फ्यूज बाक्स व ट्रांसफार्मर दो वर्ष बाद भी पूरी तरह नहीं हटे हैं। पोल और ट्रांसफार्मरों के शिफ्ट नहीं होने से कई स्थानों पर बीच में कार्य अधूरा छोड़ना पड़ा है। जबकि चौपड़ से ओवर ब्रिज तक पोल-ट्रांसफार्मर सड़क सीमा में लगे हैं। ऐसे में दीपावली के त्योहारी सीजन में पोल-ट्रांसफार्मर को हटाने का कार्य आगे के लिए टलता प्रतीत हो रहा है। गौरतलब है कि विद्युत पोल व ट्रांसफर्मरों को हटाने के लिए मई 2023 में विद्युत निगम को 61 लाख 16 हजार 417 रुपए जमा कराए थे।

10 माह में बननी थी सड़क, 6 बार बढ़ाई अवधि

शहर में बन रही सड़क का निर्माण निविदा शर्तों के अनुसार 10 माह में पूरा होना था। लेकिन निर्धारित अवधि 20 मई 2023 के बाद आधा दर्जन से अधिक बार 4 से 6 माह तक कार्य अवधि में विस्तार किया गया है। अब निर्माण अवधि अक्टूबर माह तक बढ़ाई हुई है।

बारिश का दौर थमने के बाद संवेदक ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल करौली रोड पर सड़क निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही शहर में अधूरे छूटे कार्य को पूरा कराया जाएगा।

हरिनारायण मीणा, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, हिण्डौनसिटी

Leave a Comment