राजगढ़: लोडिंग टेम्पो व बाइक की टक्कर में एक की मौत

अलवर अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे स्थित विजय नगर कालेड़ के पास बुधवार देर शाम लोडिंग टेम्पो व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर घायल हो गए। चिकित्सालय में मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ की ओर से बाइक पर तीन युवक बांदीकुई की ओर जा रहे थे। रास्ते में विजय नगर कालेड़ के पास बांदीकुई की ओर से आ रहे लोडिंग टेम्पो व बाइक में टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई तथा बांदीकुई क्षेत्र के गुढ़ा कटला निवासी सन्तोष (30) पुत्र रमसीराम सैनी व बांदीकुई निवासी अर्पित (26) पुत्र बनवारी लाल विजय गम्भीर घायल हो गए। एम्बुलेंस से राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया।

Leave a Comment