युवाचार्य अभयदास को जान से मारने की धमकियां मिली, पुलिस कर रही जांच

जयपुर। युवाचार्य अभयदास को जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। अभयदास ने तखतगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने इंस्टाग्राम पर आए धमकी भरे पोस्ट और कमेंट का ज़िक्र किया है। अभयदास ने इन धमकियों को अपने विचारों को दबाने की कोशिश बताया है। उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और अभयदास को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। कई लोग अभयदास के समर्थन में सामने आए हैं और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि यह मामला अभयदास द्वारा हाल ही में साझा किए गए कुछ वीडियो से जुड़ा है। जिनमें अभयदास महाराज ने अजमेर शरीफ़ दरगाह जाने और वहां माथा टेकने के विषय में अपनी राय रखी थी। इन वीडियो के बाद से कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अभयदास को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया।

Leave a Comment