मां-बेटी से मोबाइल लूट के आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़. शहर में गत दिनों एक मां-बेटी को स्कूटी से गिराकर मोबाइल लूट के दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 29 अगस्त शाम को 8.30बज शहर के एआर नगर कालोनी में रूधिरा बैंक के पास मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूटी पर जाती मां-बेटी को गिराकर मोबाइल लूट लिया था।

झालावाड़. शहर में गत दिनों एक मां-बेटी को स्कूटी से गिराकर मोबाइल लूट के दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 29 अगस्त शाम को 8.30बज शहर के एआर नगर कालोनी में रूधिरा बैंक के पास मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूटी पर जाती मां-बेटी को गिराकर मोबाइल लूट लिया था। वारदात का खुलाशा करते हुए कोतवाली टीम ने शातिर बदमाश सूरज उर्फ लुक्का मेहर व सोनू उर्फ समुन्द्र बागरी को गिरफ्तार कर बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन व वारदात में काम में ली गई मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निकटतम सुपरविजन व वृत्ताधिकारी हर्ष राज सिंह खरेडा के निर्देशन में थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा की टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फ ुटेजखगांल कर एव आधुनिक तकनीकों से कडी-कडी से जोड़कर घटना कारित करने वाले कनवाड़ा निवासी बदमाश सूरज उर्फ लुक्का मेहरा (21) व सोनू उर्फ समुन्द्र बागरी (24) को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment