भीलवाड़ा में बिजली की मांग बढ़ी, रोजाना खपत 25 लाख यूनिट

भीलवाड़ा. शहर में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है। रोजाना पच्चीस लाख यूनिट की खपत हो रही है। ऐसे में बिजली का लोड बनाए रखने को अजमेर डिस्कॉम की दो नए जीएसएस लगाने की तैयारी है।

घरेलू व वाणिज्यिक दोनों श्रेणी में खपत बढ़ी है। तीन साल पहले शहर में प्रति माह पांच से छह करोड़ यूनिट की थी। विभागीय आंकड़े बताते है कि शहर में अब हर माह करीब सात करोड़ यूनिट का उपभोग हो रहा है। पहले प्रतिष्ठानों में ही सर्वाधिक एसी व कूलर होते थे, लेकिन अब घरों में एसी तेजी से बढ़े हैं। शहर में पांच साल पहले विद्युत कनेक्शन 80 हजार थे, जो अब एक लाख सात हजार हो गए। इसी प्रकार शहर में औसत 450 विद्युत कनेक्शन रोज लग रहे हैं। बिजली का उपभोग बढ़ने से मौजूदा विद्युत भार भी जीएएस पर कहीं अधिक बढ़ गया है।

दो नए जीएसएस लगाएंगे

शहर में विद्युत भार बढ़ाने को 132 केवी व 33 केवी के दो नए जीएसएस लगाए जा रहे हैं। नए जीएएस के लिए भूमि चयन कर रहे हैं। शहर में अभी कुल 19 जीएएस हैं जबकि जिले में इनकी संख्या 162 है।

वी के संचेती, अधीक्षण अभियंता, एवीएनएल

Leave a Comment