हिण्डौनसिटी. शारदीय नवरात्र स्थापना से शुरू हुए त्योहारी सीजन को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं। दशहरा व धनतेरस पर वाहनों की होने वाली बम्पर खरीदारी के लिए कारों के शो रूम सजने लगे हैं। लोगों द्वारा रंग और मॉडल की पसंद की बुक कराई कारों की कम्पनियों से आपूर्ति होने से शोरूम फुल हो गए हैं। जिले में चार प्रमुख कम्पनियों के 10 शो रूमों पर कारों की बुकिंग 150 के पार पहुंच गई है।
अधिकांश कारों की डिलीवरी दशहरा व धनतेरस के दिन होने से दीपावली के फेस्टीबल सीजन में ऑटो मोबाइल्स बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
दरअसल शहर में महवा व करौली मार्ग स्थित चार कम्पनियों के शोरूमों पर लोगों ने दीपावली पर खरीदने के लिए जुलाई-अगस्त माह में ही कारों की बुकिंग करा दी थी। वहीं नवरात्र में घट स्थापना के साथ ही कारों की डिलीवरी शुरू होने के साथ हर कम्पनी के शोरूम में प्रति एक से दो कारों की बुकिंग होने का दौर चल रहा है। खास तौर लोगों द्वारा विजयदशमीं और धनतेरस के मुहूर्त को देखते हुए कारों की बुकिंग कराई जा रही है। एक कार कम्पनी के शाखा प्रबंधक (सेल्स) महेंद्र सिंह ने बताया कि दशहरा और धनतेरस पर कम्पनी के हिण्डौन, करौली, टोडाभीम व सपोटरा शोरूम पर विभिन्न मॉडलों में 80 से अधिक कारों की डिलेवरी बुक है। सबसे ज्यादा हिण्डौन शोरूम पर 50 कारें बुक हुई हैं।
नवरात्र के पहले दिन जिले में एक दर्जन से अधिक कारों की डिलेवरी हो चुकी है। एक अन्य शोरूम के मैनेजर चंद्रशेखर कटारा ने बताया कि धनतेरस को लेकर कारों की अच्छी बुकिंग है। इस वर्ष जारी हुए नए मॉडल्स की कार की करीब दो माह पहले ही बुकिंग की हुई है। नवरात्र के पहले दिन से ही लोग बुक की गई कारों को मुहूर्त के अनुसार ले जा रहे हैं। कमोबेश यही स्थित करौली रोड स्थित कार शोरूम की है। जहां त्योहारी सीजन में दो दर्जन से अधिक कारें धनतेरस और दशहरा पर डिलेवरी के लिए बुक कराई हुई हैं। छोटी कारों की बजाय फैमिली कारों के प्रति ज्यादा रुझान है। त्योहारी सीजन में 7 सीटर कारें ज्यादा बुक कराई गई है।
कारों में बढ़ाए सेफ्टी फीचर्स
एक कार शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि उनकी कम्पनी ने सेफ्टी फीचर्स को बढ़ा कर नया मॉडल लॉच किया है। इस कार में सवारियों की सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग दिए गए हैं। वहीं सुकून भरे सफर के लिए पीछे एसी ब्लोअर के साथ आरामदायक सीटें दीं हैं। महंगी कारों में जैसी सुविधा वाले मॉडल का पहला त्योहारी सीजन होने से लोग खासा पसंद कर रहे हैं।
पसंद की कार के लिए अब इंतजार
एक कार कम्पनी के शोरूम की सेल्स काउंसलर शालू धाकड़ ने बताया कि अब कारों के ट्रेडिंग मॉडल्स और रंगों के लिए वेटिंग शुरू हो गई है। नवरात्र में बुक कराने वाले लोगों के लिए पसंद के रंग में मॉडल के लिए इंजतार करना पड़ सकता है। हालांकि कम्पनी से पूर्व में बुक की कई कारों को शोरूम पर भेज दिया है।
जिले में 7 फीसदी बढ़ा कारों का कारोबार
एक कम्पनी के शोरूम के प्रबंधक चंद्रशेखर कटारा ने बताया कि करौली जिले में गत वर्ष की तुलना में कारों की खरीदारी में 7 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं प्रदेश में 14.7 प्रतिशत कारोबार की बढ़ोतरी हुई है। लोगों का कारों के प्रति बढ़ते रुझान से जिले में चार कम्पनियों के 10 शोरूम संचालित हैं।