गिरीश शर्मा
Sirohi News: आबूरोड। सिरोही जिले में आबादी, उद्योग व शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़े शहर आबूरोड के बाशिन्दे आधार संबंधी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। शहर में चार आधार केंद्रों पर ताला लगा हुआ है, जिनमें दो ब्लैक लिस्टेड व दो सस्पेंड है। जो दो आधार केंद्र चल रहे हैं, वहां पर आए दिन हो रही तकनीकी दिक्कतों के चलते आमजन को राहत नहीं मिल पा रही।
कुल मिलाकर आबूरोड शहरवासी और ब्लॉक की 32 पंचायतों के ग्रामीण इस कदर परेशान हैं कि उनको समझ नहीं आ रहा वे क्या करें, किससे और कहां गुहार लगाएं। क्योंकि पूर्व में आधार संबंधी समस्याओं की शिकायत के बावजूद अब तक समाधान नहीं हुआ।
आबूरोड शहर और ग्रामीण में छह आधार केंद्र है।
किवरली व मीन तलेटी के आधार केंद्र करीब एक साल से ब्लैक लिस्टेड है। जबकि सांतपुर व आबूरोड पंचायत समिति के आधार केंद्र सस्पेंड है। आबूरोड के मुख्य डाकघर व केनरा बैंक के आधार केंद्र पर तकनीकी दिक्कतों के चलते लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे। उनको अपने काम के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है।
0 से 5 व 6 से 18 वर्ष के आधार नामांकन के लिए दो-दो केंद्र
ब्लॉक में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन कार्य आबूरोड में गांधी पार्क व वासडा गांव स्थित केंद्र पर सीईएलसी मशीन से किया जा रहा है। वहीं 6 से 18 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन, नाम व जन्म तारीख में परिवर्तन के कार्य शहर के मुख्य डाकघर व केनरा बैंक द्वारा अपने स्तर पर संचालित आधार केंद्र पर किया जा रहा है।
मोबाइल नंबर अपडेट के पांच केंद्र-
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट का कार्य आबूरोड में मरडिया गली, बस स्टैंड के सामने, मानपुर, राजा कोठी के सामने व सांतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित ई-मित्र केंद्रों पर यूसीएल द्वारा किया जा रहा है।
नवीन केंद्रों की स्वीकृति का इंतजार-
आबूरोड ब्लॉक के उपलागढ़, आमथला, पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू, मूंगथला, चनार, मावल, बहादुरपुरा, सियावा, आबूरोड वार्ड संख्या-20, चंडेला व खड़ात में नवीन आधार केंद्र के लिए करीब एक साल पूर्व आवेदनकर्ताओं ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।
दिल्ली मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई लंबित-
जानकारी के अनुसार डीओआईटी विभाग ने आबूरोड ब्लॉक में नवीन आधार केंद्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इस पर 11 लोगों ने आवेदन किए। जिला स्तर पर गठित कमेटी की बैठक में आवश्यक कार्रवाई के बाद आवेदन स्वीकृति के लिए जयपुर भेज दिए। अब स्वीकृति की कार्रवाई दिल्ली मुख्यालय स्तर पर लंबित है।
18 प्लस के आधार कार्ड के लिए एक भी केंद्र नहीं
आबूरोड ब्लॉक के आबूरोड शहर व आदिवासी बहुल 32 ग्राम पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आधार नामांकन के लिए एक भी केंद्र नहीं है। उन्हें आधार नामांकन के लिए 30 से 70 किलोमीटर दूर स्वरूपगंज, पिण्डवाड़ा व जिला मुख्यालय सिरोही जाना पड़ रहा है। इसमें उनका अतिरिक्त समय और पैसा खर्च हो रहा है।
इनका कहना है-
ब्लैक लिस्टेड व सस्पेंड आधार केंद्रों के बारे में उच्च स्तर से कार्रवाई की जाती है। आबूरोड ब्लॉक में नवीन आधार केंद्रों के लिए 11 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। हमारे स्तर पर आवश्यक कार्रवाई कर आवेदन विभाग के जयपुर मुख्यालय पर भिजवा दिए हैं। स्वीकृति की कार्रवाई दिल्ली मुख्यालय से होगी।
– वेणुगोपाल, एसीपी, डीओआईटी, सिरोही