Crime News:नाबालिग के साथ दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

भणियाणा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अशोककुमार, कांस्टेबल बनवारीलाल, कमलकुमार, राकेश, श्यामलाल, जयराम, परबतसिंह, आईदानराम, राजूराम, डीसीआरबी के हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से मुख्य आरोपी भणियाणा थानाक्षेत्र के पन्नासर निवासी रोशन पुत्र उस्मानखां, उसके सहयोगी लतीब पुत्र सदीकखां, असकरखां उर्फ अरसदखां पुत्र अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।

Leave a Comment