– स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी फूड प्लाजा की सुविधा
– अमृत भारत स्टेशन योजना
धौलपुर. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों ने गति पकड़ ली है। स्टेशन नवीनीकरण कार्य को लेकर इन दिनों बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है। कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य मार्च 2025 तक रखा है। निर्माण के बाद स्टेशन की स्वरूप अलग ही नजर आएगा। बता दें कि आगरा रेल मण्डल अंतर्गत 15 स्टेशनों को आधुनिक बनाने का कार्य चल रहा है। इसमें धौलपुर भी शामिल है। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 27.85 करोड़ बताई जा रही है।
स्टेशन प्रबंधक भवन को किया ध्वस्त
स्टेशन पर निर्माण के चलते के प्लेटफार्म संख्या एक पर बने पुराने प्रबंधक के भवन का ध्वस्त कर दिया है। यहां रेलवे लाइन बिछाने और नया भवन निर्माण होगा। बता दें कि स्टेशन परिसर में करीब 7 से 8 रेलवे लाइन होंगी। जिससे ट्रेनों की आवाजाही सुविधाजनक रहे और मालगाडिय़ों को स्टेशन पर लेने पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
थर्ड रेलवे लाइन से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार
दिल्ली-झांसी रेलवे लाइन पर थर्ड लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। धौलपुर से मुरैना की तरफ तीसरी लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। आने वाले दिनों में अप-डाउन के साथ तीसरी लाइन पर भी ट्रेनेंं दौड़ती हुई नजर आएगी। इससे मालगाडिय़ों को विशेष रूप से फायदा होगा। अभी यात्री गाडिय़ों को पहले निकालने के चलते मालगाडिय़ों को बीच रास्ते में रोक दिया जाता है। जिससे माल सप्लाई पर असर पड़ता है।
विस्तारीकरण में शामिल हैं ये कार्य
– स्टेशन तक सडक़ निर्माण के साथ पार्किंग के प्रबंध कराए जाएंगे।
. सीसीटीवी कैमरों की मदद से परिसर की निगरानी की जाएगी।
– कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ नई ट्रेनों को भी संचालित करने की है योजना।
– प्लेटफार्म नंबर 1 पर फूड प्लाजा बनाया जाएगा।
जहां यात्रियों को भोजन के साथ नाश्ता भी मिलेगा।
– आधुनिक वेटिंग रूम, शौचालय, चेंजिंग रूम की सुविधा भी होगी।
– जिले के ऐतिहासिक स्मारकों की कला स्टेशन परिसर में दिखेगी।