जयपुर। जयपुर मीट मर्चेंट एसोसिएशन की सोमवार को एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाने में बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि दोनों नगर निगम नियमों के विपरीत जाकर कार्रवाई कर रहे हैं। व्यापारियों ने व्यावसायिक पट्टा होने पर ही दुकान खोलने के आदेश को वापस लेने की मांग ग्रेटर नगर निगम से की।
वक्ताओं ने कहा कि मनमर्जी की कार्रवाई को नहीं रोका गया तो सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
व्यापारियों ने चैनपुरा स्लाटर हाउस का समय बढ़ाने, लाइसेंस प्रक्रिया का आसान बनाने और तय समयावधि में लाइसेंस जारी करने, लाइसेंस अवधि को पांच साल करने की मांग व्यापारियों ने की।
इसके अलावा शहर में अन्य स्लॉटर हाउस खोलन और चैनपुरा स्लाटर हाउस में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की मांग की गई।
रा’य अल्पसंख्यक वित्त आयोग के पूर्व सदस्य असरार कुरैशी,जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर शब्बीर कुरैशी, रऊफ कुरैशी ,साबिर कुरैशी, हाजी लतीफ, हाजी ज़ाकिर, नवाब कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।