जयपुर। राजधानी जयपुर के संसार चंद्र रोड पर स्थित चार मंजिला एक मॉल में आज सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों को देखकर लोग दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि आस-पास के इलाके को भी खाली कराया गया है। आग लगने से मॉल में बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बनीपार्क और आसपास के क्षेत्र से पांच दमकलें मौके पर पहुंची है और आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंची संजय सर्किल पुलिस ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे मॉल की उपरी मंजिल में आग लगने के बारे में जानकारी मिली थी। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मॉल में कई दुकान और ऑफिस हैं। फिलहाल सभी को खाली करा दिया गया है।
