डूंगरपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। वे करीब तीन घंटे तक डूंगरपुर रहे। इस दौरान उन्होंने गुरुकुल शिक्षण संस्थान में बंद सभागार में आगामी चौरासी एवं सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंडल कार्यकर्ता, प्रभारी, विस्तारक सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक ली एवं चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से जुटने को लेकर जोश भरा। उन्होंने चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही प्रत्येक मंडलवार रिपोर्ट भी ली।
बूथ पर महिलाओं को जोड़ने पर जोर
सीएम ने कहा कि क्षेत्र के विकास में जो बूथ, मंडल, जिले का कार्यकर्ता कहेगा वो कार्य दावे के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वागड़ को धार्मिक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की बात भी कही।
बैठक में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को बूथ से जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्रीचंद कृपलानी आदि मौजूद रहे।
———–
मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में कोताही पर गिरेगी गाज
इधर, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली एवं कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजन को मुहैया कराने में कोताही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वागड़ में विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है, ऐसे में प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ सेवा भाव से काम करें। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले में क्रियान्वित योजनाओं, राजस्थान राइजिंग समिट, बड़े प्रोजेक्ट आदि की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने, क्षेत्र की भूगोल की स्थिति, पैदावार के अनुसार उद्योग विकसित करने की बात कही, ताकि स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके।