खुशखबरी : आने वाला है एक और सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर, सब कुछ रहेगा बंद

Public Holidays in October: राजस्थान में अक्टूबर महीने में त्योहारों के कारण कई छुट्टियों की सौगातें मिल रही हैं। अब जल्द ही एक और सार्वजनिक अवकाश मिलने वाला है। दरअसल 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। राजस्थान में दशहरा पर्व पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

वहीं खास बात तो यह है कि 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार के कारण लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने नया कैलेंडर जारी किया है, जो कि साल 2025 के लिए है। इस कैलेंडर के अनुसार अगले साल कुल 53 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। इसमें 20 ऐच्छिक अवकाश भी शामिल हैं।

जोधपुर में 4.95 लाख रुपए में तैयार होंगे पुतले

वहीं दूसरी तरफ जोधपुर शहर में दशहरा महोत्सव के तहत रावण और उसके परिजन के पुतले बनाने को लेकर उपजा विवाद आखिरकार थम गया। श्रीरामलीला मैदान में अब रावण और उसके परिजन के पुतले तैयार होना शुरू हो गए हैं। दरअसल, रावण और उसके परिजन के पुतले बनाने के लिए हर बार टेंडर किया जाता है।

इस बार टेंडर पांच लाख रुपए का किया गया, पर फर्मों ने टेंडर में रेट 8 लाख तक कर दी। इसके चलते टेंडर खुलने के बाद भी मेला अधिकारी दरों को कम करने के चक्कर में ही लगे हुए थे। टेंडर जारी होने के एक दिन बाद दरों को कम करने को लेकर फर्मों को पत्र दिया गया। आखिरकार दरों को कम करके इस बार रावण और उसके परिजन के पुतले 4.95 लाख रुपए में तैयार करवाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IAS Tina Dabi: स्पा सेंटर पर कलक्टर टीना डाबी की छापेमारी से हड़कंप, अंदर का नजारा देख हैरान रह गए अधिकारी

Leave a Comment