अलवर जिला परिषद की साधारण सभा में कठूमर विधायक रमेश चंद खींची और भरतपुर सांसद संजना जाटव के बीच हुए विवाद को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इस विवादित बयान के विरोध में मंगलवार को अलवर महिला कांग्रेस ने मिनी सचिवालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला जलाया। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी और अन्य नेताओं ने विधायक पर महिला सांसद का अपमान करने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
क्या है पूरा मामला
सोमवार को हुई जिला परिषद की बैठक में मौजूद भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कहा था कि पिछले साल पंचायत समिति कठूमर में हुई सरकारी बैठक के दौरान विधायक रमेश खींची को एक लाख के नोटों की माला पहनाई गई। सरकारी बैठक में क्या यह शोभा देता है? इस पर विधायक खींची ने कहा कि यह विषय एजेंडे में शामिल नहीं है। मुझ पर व्यक्तिगत हमला किया गया है। उन्होंने मेज पर जोर से हाथ मारा। इस पर कांग्रेस के जिला पार्षदों ने आपत्ति जताई। इसके बाद मंगलवार को महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है।