Rajasthan: एक दिन में आई 3 ट्रांसफर लिस्ट, RAS, RPS और DSP बदले; 334 प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर

Rajasthan Transfer List: राजस्थान में भजनलाल सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने एक ही दिन में आरएएस, आरपीएस और डीसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने सोमवार देर रात प्रदेशभर में 155 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए हैं। वहीं, सोमवार को राजस्थान गृह विभाग द्वारा 45 RPS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की गई थी। जबकि 10 आरपीएस अधिकारियों के तबादले रद्द कर दिए गए हैं।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 83 अफसर, 10 एडीएम और 41 एसडीएम बदले हैं। जबकि पांच आरएएस अधिकारियों के तबादले निरस्त किए हैं।

रातों-रात 155 DSP बदले

सोमवार देर रात राजस्थान में 155 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले (DSP Transfer List) किए गए। पुलिस महानिदेशक साहू के आदेशानुसार, जयपुर आयुक्तालय में भोपाल सिंह भाटी को एसीपी आमेर, किशोर सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन, शिवरतन गोदारा को शास्त्री नगर, हेमेंद्र शर्मा को बगरू, पीयूष कविया को माणक चौक, रामनिवास चेजारा को लीव रिजर्व, अमीर हसन व सायर सिंह को कन्ट्रोल रूम में लगाया है।

यह भी पढ़ें : DSP ट्रांसफर लिस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

45 RPS के ट्रांसफर

इससे पहले राजस्थान गृह विभाग द्वारा सोमवार को 45 RPS अधिकारियों के तबादले (RPS Transfer List) की लिस्ट जारी की गई। गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को भी RPS अधिकारियों का तबादला लिस्ट जारी हुई थी। जिसमें 114 ASP अफसर के ट्रांसफर किए थे। उनमें से 10 आरपीएस अधिकारियों के तबादले को रद्द कर दिया गया है।

इन 10 RPS अधिकारियों के तबादले हुए रद्द

गृह विभाग के आदेशनुसार जिन आरपीएस अधिकारियों के तबादले रद्द किए गए है। उनमें सांवरमल नागौरा, कैलाश बिश्नोई, अनुकृत्ति उज्जैनिया, राजेश मील, शालिनी राज, डॉ तेजपाल, डॉ प्रियंका, सुनील कुमार पंवार, किशोर सिंह चौहान और श्रीमनलाल मीणा का नाम शामिल है। विभाग ने इन सभी लोगों का स्थानान्तरण तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

यहां देखें लिस्ट

83 RAS के तबादले, 10 SDM और 41 ADM भी बदले

सोमवार को कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 83 आरएएस अफसरों के तबादले (RAS Transfer List) किए। जबकि पांच आरएएस अधिकारियों के तबादले निरस्त किए। एक अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। दस एडीएम और 41 एसडीएम भी बदले हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में मुख्य रूप से आभा बेनीवाल को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ओएसडी और मानसिंह मीना को उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग लगाया गया है। इसके अलावा लोकेश कुमार मीना को बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, उत्तम सिंह शेखावत को राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसलिंग में सचिव और आलोक सैनी को देवस्थान विभाग में उपसचिव लगाया गया है। उत्तम सिंह शेखावत को चिकित्सा विभाग में लगाया गया था। चर्चा है कि उन्हें ज्वॉइन ही नहीं करने दिया गया।

इन 5 अधिकारियों RAS के तबादले निरस्त

वहीं, कार्मिक विभाग ने उम्मेदी लाल मीना, राकेश कुमार शर्मा, लाखन सिंह गुर्जर, मुकेश मीना और पवन कुमार का तबादला निरस्त किया है। 23 सितंबर को जारी हुई तबादला सूची में इन अधिकारियों के तबादले दूसरे स्थानों पर किए गए थे। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अतिरिक्त निदेशक अबू सुफियान को वक्फ बोर्ड कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

यह भी पढ़ें : RAS ट्रांसफर लिंक देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Leave a Comment