Jodhpur Rape Cases: राजस्थान के जोधपुर शहर को काफी शांत माना जाता है, लेकिन ऐसा लगता है कि मानों किसी की नजर लग गई है। दरअसल जोधपुर शहर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस में रेप और गैंगरेप के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। वहीं शहर में अब मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। बीते कुछ महीने में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें दरिंदों ने मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाया है।
मासूम बच्ची से रेप
पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आइसक्रीम दिलाने के बहाने ढाई साल की मासूम का अपहरण कर रेप किया गया था। गत 17 अगस्त की रात ढाई साल की मासूम से बलात्कार करने के मामले में चौहाबो सेक्टर-21 निवासी हरीशदास सिंधी के खिलाफ पोक्सो की एक्ट की और बीएनएस की धाराओं में कोर्ट में 317 पेज की चार्जशीट पेशी की गई है। 18 अगस्त की सुबह घास बेचने वाली महिला ने खून से लथपथ मासूम को देखा तो पुलिस को सूचित किया था।
सात साल की मासूम से बलात्कार
जोधपुर के एक गांव में बारह साल का नाबालिग बालक मोबाइल में गेम खिलाने के बहाने पड़ोस में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची को अपने मकान में ले गया और बलात्कार किया। पुलिस का कहना है कि वारदात 14 सितम्बर की सुबह की है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ आरोपी की दो बहनें व अन्य बच्चे भी थे। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग अपने घर में मोबाइल देख रहा था। कुछ देर में वह बाहर आया और मासूम के पास गया। उसे मोबाइल में गेम खेलने का झांसा दिया। वह उसे अपने मकान में ले गया, जहां कमरे में उसके साथ छेड़छाड़ और फिर बलात्कार किया।
स्कूल जाने के दौरान नाबालिग से रेप
सितंबर महीने में ही जोधपुर शहर में स्कूल आने-जाने के दौरान छेड़छाड़ के बाद डरा-धमकाकर युवक ने 9वीं की छात्रा से बलात्कार किया। अश्लील फोटो खींचकर देह शोषण करने लगा। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष के खिलाफ 14-15 साल की एक छात्रा से बलात्कार व पोक्सो की धारा में एफआइआर दर्ज की गई है। 15 दिन पहले आरोपी युवक ने छात्रा को रोका और डरा धमकाकर अपने कमरे में ले जाकर बलात्कार किया। अश्लील फोटो भी खींच लिए। फिर ब्लैकमेल कर दो-तीन बार और बलात्कार किया।
अस्पताल में सामूहिक बलात्कार
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में 25 अगस्त की रात 15 साल की पीड़िता का गैंगरेप किया गया था। दरअसल दो आरोपियों ने पहले पीड़िता को खाना खिलाया फिर बहला-फुसलाकर उसे अस्पताल में डंपिंग यार्ड ले गए थे, जहां उसके साथ दोनों ने बलात्कार किया था। इसके बाद भी पीड़िता अस्पताल में ही रही थी। दूसरे दिन सुबह पीड़िता कैंटीन के आस-पास घूमते नजर आई थी। एक अन्य महिला सफाईकर्मी ने उसे देखा था और वहां घूमने का कारण पूछा था। पीड़िता के पास मोबाइल नहीं था। ऐसे में उसने महिला सफाई के मोबाइल से अपने दोस्त को फोन कर सकुशल होने की जानकरी दी थी।
जन्मदिन की पार्टी में गैंगरेप
जोधपुर शहर में सहेली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने लगी किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई। किशोरी का आरोप है कि केक और पेय पदार्थ में बेहोशी की दवा देने से बेहोश होने पर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। होश आने पर उसे वारदात का पता लगा तो वह परिजन के साथ थाने पहुंची। उसने एफआइआर दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि उसे बेहोशी छाने लगी थी। इतने में उसके परिचित दोनों आरोपी वहां आ गए। वे किशोरी को एक कमरे में ले गए, जहां दोनों ने बारी-बारी से बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें- Gang Rape : छात्रा से बलात्कार : तीन और युवकों पर लगाए यह गंभीर आरोप…