जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव सोमवार को रामगंज बाजार और घाटगेज बाजार में सफाई व्यवस्था देखने निकलीं। घाटगेज बाजार में बरामदे सामान से अटे मिले, पैदल चलने की जगह नहीं थी। सडक़ पर कचरा पसरा था। उन्होनें मौके पर अधिकारियों को बुलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बरामदों में सामान नहीं रखें। बरामदों में सामान रख लेने से लोग सडक़ पर चलते हैं और उन्हें दिक्कत होती है।
निरीक्षण के दौराम कार्यवाहक महापौर को रामगंज बाजार में नालियां क्षतिग्रस्त दिखीं। मांस की दुकानें के बाहर गंदगी मिलने पर कार्रवाई के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सात दिन में रामगंज बाजार में बदलाव देखने को मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य शाखा उपायुक्त दलीप पूनिया, सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा मौजूद रहे।
