Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को आएगा। इसका असर प्रदेश भाजपा के नेताओं पर भी दिखेगा। सीएम और प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेताओं ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की कमान संभाली थी। ऐसे में परिणाम का असर इन नेताओं के कद पर भी पड़ना तय है।
सतीश पूनिया के कद पर पड़ेगा फर्क!
हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी के रूप में सतीश पूनिया चुनाव का जिम्मा संभाल रहे थे। तबीयत खराब होने के बावजूद भी पुनिया हरियाणा चुनाव में डटे रहे। यदि भाजपा यहां चुनाव जीतती है तो यह तय है कि पूनिया का कद भाजपा में प्रदेश स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ेगा। पूनिया के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भी हरियाणा चुनाव मैदान में डटे रहे थे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा को लेकर फलोदी सट्टा बाजार ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी, कौन जीत रहा चुनाव? जानें
इन्होंने संभाली कमान
भाजपा ने तीस से ज्यादा नेताओं को भी हरियाणा चुनाव की कमान संभालने भेजा था। मुख्य रूप से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझनूं बीकानेर, जयपुर, अलवर, दौसा जिले के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई थी। चुनाव प्रचार के लिए जाने बालों में विधायक गुरवीर सिंह बराड़, बाबा बालकनाथ, कुलदीप धनखड़, भैराराम सियोल, भागचंद सैनी, धर्मपाल गुर्जर शामिल है। इनके अलावा कई पूर्व सांसद पूर्व विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारियों को भी हरियाणा भेजा गया था।