जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गतभदवासिया ओवरब्रिज के पास सड़क मरम्मत कार्य के चलते एक तरफ से वाहनों की आवाजाही ने मंगलवार को एक व्यक्ति की जान ले ली। मिनी बस की चपेट से मोपेड चालक की मौत हो गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर बस जब्त कर ली और चालक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी शिवलाल मीना ने बताया कि मदेरणा कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार 42 पुत्र तगाराम प्रजापत दोपहर तीन बजे मोपेड लेकर पावटा की तरफ जा रहा था। निजी अस्पताल के सामने भदवासिया ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो मण्डोर की तरफ जा रही मिनी बस ने मोपेड को चपेट में ले लिया। वह गंभीर घायल हो गया।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बस व चालक को कब्जे में लिया। तत्पश्चात पुलिस मोर्चरी पहुंची, जहां परिजन ने विरोध जताया। समझाइश के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया।