Nagaur News: भैरूंदा। सच है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। ऐसा ही कर दिखाया भैरूंदा पंचायत समिति की मोड़ीकलां ग्राम पंचायत ने। यहां घरों के बाहर और गलियों में कचरे की मॉनिटरिंग के लिए अनूठा नवाचार किया गया।
नवाचार में गांव में अब डोर-टू-डोर कचरा उठाने की मॉनिटरिंग क्यूआर कोडिंग (क्विक रिस्पांस कोड) से की जाएगी। 5805 आबादी की इस ग्राम पंचायत में ऐप तैयार किया गया और गांव के हर मकान के बाहर क्यूआर कोड का स्टीकर लगा दिया गया।
अब यदि घरों के बाहर कचरा नहीं उठे तो ग्रामीण सीधे इसे अपने मोबाइल फोन से स्कैन करके पंचायत को शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इससे ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान होगा और उनकी ओर से भेजी गई शिकायत रिकॉर्ड में रहेंगी। मोड़ीकलां ग्राम पंचायत का यह प्रयोग शायद प्रदेश में पहला होगा।
यह भी पढ़ें: लड़ाकू विमान उड़ाने वाली राजस्थान की तीन साहसी बेटियों की कहानी, जानें उनके नाम और संघर्ष की दास्तां
महिला सरपंच एवं वीडीओ ने बनाया नया सिस्टम
नवाचार के पीछे यहां की महिला सरपंच पार्वती देवी मातवा एवं वीडीओ स्नेह कंवर शेखावत की भूमिका रही। दोनों ने यह पूरा सिस्टम तैयार करवाया। दोनों ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले सभी 2150 परिवारों को इसके लिए समझा रही हैं।
सरपंच बनने के बाद शुरू से ही गांव की साफ-सफाई को लेकर में गंभीर रही। अब जब आइडिया हाथ लगा तो पूरे जोश से इसे बनवाया और लागू भी करेंगे। ताकि दूसरी ग्राम पंचायतें भी इससे प्रेरणा ले सकेंगी।
-पार्वती देवी मातवा, सरपंच, मोड़ीकलां
इस नवाचार के माध्यम से सफाई के ठेकेदार पर नियंत्रण रखा जाएगा। नियमित रूप से ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था रहेगी।
-स्नेह कंवर शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी, मोड़ीकलां
लापरवाही पर लग सकेगी लगाम
इसके पीछे उद्देश्य यह बताया कि ग्रामीणों की ओर से दर्ज शिकायत रिकॉर्ड में रहेंगी। ताकि सफाईकर्मी और अन्य सफाई से जुड़े लोगों की जिम्मेदारी तय हो, उनकी लापरवाही पर लगाम लग सके। ऐसे कार्मिकों पर सख्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून का यू-टर्न! इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी