जोधपुर.
कुड़ीभगतासनी थाना पुलिस ने निजी कॉलेज की महिला डेंटिस्ट को डरा धमकाकर डिजिटल अरेट कर छह लाख रुपए ऐंठने के मामले में गुजरात के जामनगर व इंदौर से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य खाताधारक के खाते में जमा 1.74 लाख रुपए भी फि्रज करवाए गए हैं।
थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रकरण में बैंक के खाता नम्बर व उससे मिले सुराग के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। एसआइ शिमला के नेतृत्व में पुलिस टीम गुजरात के जामनगर भेजी गई, जहां दो दिन तक तलाश के बाद जामनगर निवासी जुमा भाई समा 37 पुत्र अली समा व प्रदीपसिंह पुत्र बहादुसिंह को गिरफ्तार किया गया। दो अन्य खातधारक को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर में दबिश दी गई, जहां से उत्तर प्रदेश में जालोन निवासी पंकज पुत्र समथरसिंह सेंगर और इंदौर में हबीब कॉलोनी निवासी अनस अहमद पुत्र जुबेर को गिरफ्तार किया गया।
एक खाते में जमा हुए थे छह लाख, फिर ट्रांसफर किए
गत माह महिला डेंटिस्ट को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसने की धमकी देने के बाद डिजिटल अरेस्ट कर वसूले छह लाख रुपए वसूल लिए गए थे। जुमा भाई के खाते में छह लाख रुपए जमा हुए थे। फिर उसने जोधपुर के दो खाता धारकों के साथ ही अन्य आरोपियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की थी।
1.60 लाख रुपए बरामद, 1.74 लाख फि्रज
पुलिस ने गत दिनों जोधपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इनके खातों में जमा 1.60 लाख रुपए बरामद किए गए थे। मुख्य आरोपी जुमा भाई के खाते में जमा 1.74 लाख रुपए फि्रज करवाए गए हैं। जिन्हें रिफण्ड के करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।