बीते कई दिनों से सूरज की तपिश से दो-चार हो रहे जैसलमेर के बाशिंदों को मंगलवार को अचानक आई बारिश ने गर्मी से राहत प्रदान कर दी। दरअसल यह पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा और दोपहर के बाद करीब पौने दो बजे आसमान में बादल छाए और देखते ही देखते पहले धीमी और फिर तेज गति की बूंदाबांदी से शहर की सडक़ें व गलियां पूरी तरह से तरबतर हो गई। स्कूली बच्चों से लेकर शहर में भ्रमण कर सैलानी व आमजन अचानक आई बारिश से बचाव के लिए किसी छत की तलाश करते नजर आए। बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर चला। शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी हुई है। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और मौसम शीतल हो गया। मौसम के जानकारों का कहना है कि मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई है। यह स्थिति आगामी दो दिन जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में जारी रह सकती है। इसके साथ ही शेष जगहों पर मौसम साफ हो जाएगा। इधर मौसम विभाग ने मंगलवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया।
