Bride-Groom Case: अनूपगढ़ क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन अपनी बारात का इंतजार कर रही थी, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। जब इंतजार करते-करते थक गए तो दुल्हन की मां पंचायत लेकर दूल्हे के गांव पहुंच गई, जहां दूल्हे के घर वालों ने शादी के लिए सिरे से इंकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवा दिया।
बीस वर्षीय युवती की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने होने वाले दूल्हे के विरुद्ध यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया है कि रविवार को उसकी शादी होनी थी। बारात पतरोड़ा क्षेत्र के गांव से आनी थी। शादी 6 अक्टूबर को तय हो जाने पर उसके परिवार वालों ने सारी तैयारियां शुरू कर दीं। रिश्तेदारों और जानकारों को निमंत्रण पत्र बांट दिए गए। रविवार को उनके यहां सभी रिश्तेदार तथा जानकार पहुंच गए। वह दुल्हन बनकर तैयार हो गई। सारा दिन वह उसके परिवारवाले, रिश्तेदार और जानकार बारात लेकर आने का इंतजार करते रहे, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। दुल्हन की मां पंचायत लेकर आरोपी के घर पहुंची तो उसने और उसके परिवार वालों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें : Alwar News: दुल्हन रास्ते में टॉयलेट के लिए गाड़ी से उतरी, इसके बाद दूल्हे के छूट गए पसीने
यौन शोषण से हुई गर्भवती
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया है कि उसके पिता और भाई नहीं हैं। वह मां के साथ अकेले गांव में रहती है। फरवरी 2022 में वह अनूपगढ़ में डाडा पमाराम मेले में युवक से मिली थी, तब उसने उसके मोबाइल नंबर ले लिए।
वे दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे। इसके चार दिन बाद ही 26 फरवरी की रात लगभग 11 बजे वह मोटरसाइकिल पर एक अन्य युवक को लेकर आया। उसे फोन करके बाहर बुलाया और अपनी ढाणी के कमरे में ले गया, जहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान अन्य युवक बाहर निगरानी करता रहा। इसके बाद वह बदनाम करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करने लगा, जिसके चलते वह पिछले दिनों गर्भवती हो गई। उसने विगत 21 सितंबर को गर्भपात करवा दिया।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM अशोक गहलोत से मिलकर लौट रहे कांग्रेसी नेताओं की गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट, एक की मौत
वहीं जिस युवक ने निगरानी की थी, उसने उससे 25 हजार रुपए छलकपट कर ले लिए। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने बताया है कि रविवार को उससे शादी की तारीख निश्चित थी, लेकिन युवक बारात लेकर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि यौन शोषण और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच डीएसपी अमरजीत चावला कर रहे हैं।