कलर सोनोग्राफी के लिए 16 लाख रुपए का चैक सौंपा

सुनेल. कस्बे के आदर्श राजकीय इब्राहीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र ही कलर सोनोग्राफी मशीन की सुविधा मिल सकेगी।

सुनेल. कस्बे के आदर्श राजकीय इब्राहीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र ही कलर सोनोग्राफी मशीन की सुविधा मिल सकेगी। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 10 अगस्त के अंक में सुनेल सीएचसी में एक सप्ताह से सोनोग्राफी मशीन खराब शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। गत दिनों शिया दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ.सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के सुनेल प्रवास के दौरान उनको अवगत कराया तो उन्होंने सोनोग्राफी मशीन के लिए 16 लाख रुपए की घोषणा की थी। सोमवार को समाज के प्रमुख लोगों ने सीएमएचओ डॉ.साजिद खान को 16 लाख रुपए का चैक सौंपा। इस दौरान सीएमएचओ ने बताया कि शीघ्र ही नई कलर सोनोग्राफी मशीन क्रय कर सीएचसी सुनेल में लगाई जाएगी। इससे सुनेल क्षेत्र की आम जनता को सुनेल में ही रंगीन सोनोग्राफी सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Leave a Comment