अलवर: झाडोली गांव में 500 कट्टा नकली खाद (DAP) जब्त

अलवर जिले के झाडोली गांव में 500 कट्टा नकली खाद जब्त किया गया है। यह नकली खाद इफको के कट्टों में भरकर बेचा जा रहा था। जानकारी के अनुसार, यह खाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मंगाई गई थी और इसे पाटन मेवान क्षेत्र का एक एजेंट काफी समय से बेच रहा था। विजय मंदिर पुलिस ने नकली खाद को जब्त कर मामले को कृषि विभाग को सौंप दिया है। कृषि विभाग ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए और जांच शुरू कर दी है। नकली खाद की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने से किसानों को धोखाधड़ी से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment