अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र के अग्रसेन सर्किल के पास एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिकंदरा के ब्राह्मण बैराड़ गांव निवासी रामचरण के रूप में हुई है, जो रोज़मर्रा की तरह अपने चाट-पकौड़ी के ठेले पर काम करने के लिए निकले थे। सुबह काम के लिए घर से निकलने के बाद अचानक उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। NEB थाने के हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि परिजनों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
