kota news: केसरिया रंग तने लाग्यो ना गरबा…, ढोलिडा ढोल रे वगाड़ा मारे हीचलेवे छे…,पंखिड़ा रे उड़नेजाजे पावागढ़ रे.., राधे-राधे बरसानी वाली राधे…, ओढऩी ओढूं तो उड़ी-उड़ी जाए…, झूमे रे गोरी, घूमे रे गोरी… समेत सरीखे कई गीतों की धुनों पर जमकर गरबा खेला गया। गुजराती-पंजाबी गीतों और परंपरागत वेशभूषा की जुगलबंदी ने माहौल संस्कृति से लबरेज कर दिया। देर रात गरबा व डांडिया का खुमार रहा। गरबे की धुन पर गरबा प्रेमियों के कदम थिरकते नजर आए।
राजस्थान पत्रिका प्रस्तुत, विमल इलायची, पावर्ड बाय हरमीत हुंडई के संयुक्त तत्वावधान में बारां रोड स्थित तुलसी रिसोर्ट में अंतिम दिन डांडिया महोत्सव का आयोजन हुआ। रविवार को अवकाश के चलते बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी। पूरा पांडाल गरबा प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ रहा। आयोजन का हिस्सा बनने के लिए शहर के कौने-कौने से लोग पहुंचे। महोत्सव में भागीदारी की ललक मन में ऐसी थी कि परम्परागत परिधानों में सज-धजकर लोगों ने माहौल में रंग जमा दिया।
गरबा के शौकीन लोगों ने थिरकते हुए मानो गुजराती संस्कृति को जीवंत कर दिया। महोत्सव में बच्चों और युवाओं ने जमकर डांडिया खनकाए, वहीं महिलाएं और वरिष्ठजन भी गरबा रमने में पीछे नहीं रहे। ट्रेडिशनल ड्रेसअप में युवा, किशोर व बच्चों की टोलियों की मस्ती धमाल की रंगत ने शानदार माहौल बना दिया। कई लोगों ने परिवार सहित डांडिया का आनंद लिया। मातारानी का पांडाल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। देर रात गरबे की धुनों पर गरबा प्रेमियों का धमाल रहा।
बॉलीवुड हिट सॉन्ग की रही डिमांड
डीजे वाले से गुजराती, पंजाबी, मारवाड़ी और बॉलीवुड हिट सॉन्ग्स की डिमांड सबसे ज्यादा थी। मेन इवेंट से अलग युवा छोटी-छोटी टोलियों में अपनी ही मस्ती में नाचते-झूमते गरबा और डांडिया एन्जॉय करते नजर आए। प्रतिभागियों की ताल संग जुगलबंदी, रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर शाम में गरबा के लोक गीतों और डांडियां की खनक से पूरा पांडाल गूंज उठा। भक्ति और संगीत का रंग खूब चढ़ा। यहां ट्रेडिशनल, कपल व जनरल राउंड हुए।
फूड जोन का उठाया लुत्फ
फूड जोन में लोगों ने साउथ इंडियन, चाइनीज फूड,पंजाबी, मुंबई मस्का पावभाजी, दिल्ली के छोले भटूरे, मुम्बई के भेलपुरी, दही बड़ा, डोसा सांभर, लच्छेदार टिटिया, इटालियन पिज्जा, पास्ता बटर पॉपकॉर्न, कॉटन कैंडी, मोमोज, बटर स्वीट कार्न, छप्पन मसाले युक्त गोभी का पकोड़ा, गोल गप्पे, आइसक्रीम समेत अन्य व्यंजन का लुत्फ उठाया।
बेहतर डांडिया में हुए पुरस्कृत
कार्यक्रम के अंत में मंच पर बेहतर डांडिया करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया। पत्रिका की ओर से बेस्ट फीमेल डांसर, बेस्ट मेल डांसर, बेस्ट कपल डांसर व बेस्ट ड्रेस के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। पत्रिका डांडिया महारास में जूरी मेंबर धीरज पवार, हनुमान पारेता, नमिता माहेश्वरी, मिथिलेश पारेता रहे। इन्होंने राजस्थान पत्रिका की ओर से हार्दिक आभार भी जताया।
सेल्फी का रहा क्रेज, मिक्की माउस का उठाया आनंद
पत्रिका का डांडिया महोत्सव सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यक्रम की फोटो शेयर की। कार्यक्रम में सेल्फी पाइंट भी बनाया गया था, जहां युवा सेल्फी लेते नजर आए। कई युवा परिवार के साथ महोत्सव के पोस्टर के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। बच्चों के लिए मिक्की माउस भी रहा। जहां बच्चों ने खूब आनंद उठाया। कई मोम्यूमेंट भी लगाए गए, जहां लोग अपनी फोटो खिंचवाते नजर आए।
माता की आरती से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की आरती के साथ हुआ। मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व एआरएन ग्रुप के डायरेक्टर नीरज द्विवेदी रहे। विशिष्ट अतिथि मंगलवर्धनी ग्रुप के बद्रीप्रसाद गौतम, विमल के एरिया सेल्स मैनेजर नरेन्द्र कुमार सुमन रहे। अतिथि समेत राजस्थान पत्रिका के उपमहाप्रबंधक पंकज जैन, सम्पादकीय प्रभारी आशीष जोशी समेत अन्य ने मां दुर्गा की आरती की। कार्यक्रम का संचालन पंकज खण्डेलवाल, अंकिता खण्डेलवाल ने किया।
सहयोगी पार्टनर
आरके कैटर्स, टंकरास ज्वैलरी हाउस प्राइवेट लिमिटेड, सुधा मेडिकल कॉलेज, प्रकाश हॉस्पिटल, गोपाल स्टोर, खूबी सक्योरिटी, एआरएन ग्रुप, तुलसी रिसोर्ट, पारेता बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, 24/7 सिक्योरिटी सिस्टम, राउंड टेबल, सज-धज टेंट हाउस, मुकेश साउंड, माहेश्वरी कैटर्स, महेश एडिबल कंपनी, केडी इवेंट, विजयश्री इवेंट।