वेदर न्यूज़: अचानक हुई मूसलाधार बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम ?

Aaj Ka Mausam: कोटा शहर में रविवार को मौसम खुला रहा और तेज धूप रही। जबकि जिले के दीगोद क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने किसानों को दगा दिया। भले ही मानसून विदा हो गया हो, लेकिन अभी अचानक तेज बारिश ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

रविवार को क्षेत्र के मुंडला पंचायत के भीमपुरा, नयागांव अहिरान, दीगोद के शोली आदि गांवों में शाम साढ़े 6 बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। आधे घण्टे तक तेज मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला।

यह भी पढ़ें : Weather Report: मानसून की विदाई, अब एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

इसके बाद भी हल्की बारिश जारी रही। किसानों ने बताया कि अभी खेतों में फसल कटाई का दौर चल रहा है। अचानक आई तेज बारिश से सोयाबीन और धान की कटी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। पहले ही अतिवृष्टि से नुकसान हुआ और अब अचानक आई बारिश से काफी नुकसान हुआ है। बारिश का दौर शाम साढ़े सात बजे तक भी जारी रहा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने पूरे प्रदेश से अलविदा कह दिया। मौसम विभाग ने बताया कि 7 अक्टूबर को राजस्थान में कहीं भी बारिश नहीं होगी। वहीं 8 और 9 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना है जिसमें जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग शामिल है।

Leave a Comment