Jaipur Accident: लालसोट शहर के बस स्टैण्ड पर रविवार को रोडी से भरा डंपर ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया और राहगीरों को कुचलता हुआ तीन बाइक व एक निजी बस को टक्कर मारने के बाद रुक गया। हादसे में पिता-पुत्री समेत 5 जनों की मौत हो गई। 5 घायल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
पीड़ितों ने बताया कि वह बस स्टैण्ड के पास खड़े थे, तभी बेकाबू डम्पर ने बस को टक्कर मार दी जिससे वह चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे में किसी का हाथ टूट गया तो किसी के पैर में चोट आई है।
पला माताजी के दर्शन करने जा रही थी, तभी हुआ हादसा
दौसा में रहने वाली अर्चना पत्नी बजरंग लाल मीणा के हाथ में चोट आई और पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि बेटे मानसिंह के सिर में चोट आई है। शिक्षक बजरंग लाल ने बताया कि वह सिकराय के हींगवा में सरकारी शिक्षक है। वह पला माताजी के दर्शन करने जा रही थी। अचानक बस स्टैण्ड के पास बस खड़ी थी। तभी डंपर ने टक्कर मार दी जिससे वह बस के नीचे आ गई। टक्कर लगने से वह नीचे गिर गई और आंखों के आगे अंधेरा छा गया। अर्चना ने बताया कि उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं बेटा मानसिंह के सिर में चोट आई है।
पीहर जा रही थी, टक्कर में पैर हुआ लहुलुहान
प्रेमपुरा निवासी पूजा ने बताया कि वह पीहर सुखार जाने के लिए किनारे खड़ी थी। तभी तेज गति से आए डम्पर ने उसके पैरों में टक्कर मारी जिससे वह लहुलुहान होकर गिर गई। उसके पैर से खून रिसने लगा।
ये लोग हुए घायल
दौसा निवासी अर्चना पत्नी बजरंग लाल, मानसिंह पुत्र बजरंग लाल, उर्मिला पत्नी शंभूदयाल, प्रेमपुरा निवासी पूजा पत्नी हरकेश मीणा, अरूण पुत्र लल्लू लाल का एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस का डबल एक्शन! 24 घंटे के भीतर बैरिकेड्स तोड़कर भाग रहे युवक को धड़ दबोचा, उधर 15 लीटर हथकढ़ शराब बरामद