नागौर. नया दरवाजा से लेकर माही दरवाजा तक सडक़ एवं सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहाल है। सडक़ पर कई जगह हुए गड्ढों की वजह से यह पूरा मार्ग ही हादसों का मार्ग बन चुका है। इसके चलते इस क्षेत्र के बाजारों में दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ है। बताते हैं कि दिन भर सडक़ों पर दौड़ते वाहन के पहिये तले उड़ती धूल के साथ यह पूरा रास्ता ही बदहाल हो चुका है। इसकी वजह से पिछले तीन सालों के दौरान उनके कारोबार में 50 प्रतिशत की कमी आई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वह सरकार की ओर से निर्धारित टैक्स भी अदा करते हैं। इस क्षेत्र से सरकार को लाखों का राजस्व हर माह जाता है। इसके बाद भी सुविधाओं के नाम पर न तो सडक़ है, और न ही सफाई की व्यवस्था।
दुकानदार बोले:
नया दरवाजा से लेकर माही दरवाजा तक सडक़ पर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं। इसके चलते यहां पर अब खरीदार आने से कतराने लगे हैं। ग्राहकी कम होने की वजह से स्थिति खराब हो रही है।
अमित भाटी, दुकानदार
दुकानों में रखे सामानों पर उड़ती धूल के कारण मोटी पर्त बन जाती है। इसकी वजह से सामान गंदा होने के कारण ग्राहक भी इसे लेने में आना-कानी करते हैं। सडक़ को बनवाने के लिए दुकानदारों ने ज्ञापन भी दिया है। फिर भी स्थिति नहीं सुधरी।
ताराचंंद, दुकानदार
नया दरवाजा से लेकर माही दरवाजा तक कई जगहों पर न केवल कचरा का ढेर लगा रहता है, बल्कि नाला भी जाम है। इसकी वजह से दुर्गन्ध एवं उड़ते मच्छरों के कारण हालत खराब रहती है। अब ऐसे में व्यापार कैसे होगा।
कमल, दुकानदार
नया दरवाजा-माही दरवाजा बाजार
यहां पर अनाज के आढ़त की करीब आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें हैं। इसके साथ ही यहां पर मिठाई, बाइक मैकेनिक, रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं।