अहमदाबाद से भिंड जा रही बस पलटी, 6 यात्री घायल

भंवरगढ़. अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही यात्री बस सोमवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे से 3 किमी आगे जामुनिया खाळ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सहायक उप निरीक्षक हुकमचंद नागर ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बजे के आसपास अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही बस का अगला टायर फट गया।

टॉक शो : व्यापारी बोले-संकरे रास्तों का खुलासा हो तो ग्राहकों की बाजार तक हो पहुंच – Patrika | CMS https://t.co/uPGPXnimDv

— mukeshGAUR (@mukeshgaur555) October 5, 2024

ऐेसे में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पलट गई। घटना में बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी का प्राथमिक उपचार करवा दिया गया है। किसी को भी गंभीर प्रकार की गंभीर चोट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment